प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर हर रविवार को जनता कर्फ्यू जैसा माहौल रह रहा है. कोरोना के खात्में को लेकर शहर के व्यापारियों ने हर रविवार को लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है. हर बार की तरह इस रविवार को भी शहर के बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा. यहां दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से दुकाने बंद रख कर अपनी एकता का परिचय दिया और कोरोना से मुक्ति की बात कही.
गौरतलब है कि जिले में इस वक्त कोरोना के करीब 467 मामले चल रहे हैं. इसके साथ ही जिले भर में अब तक 5 से अधिक मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी हैं. कुल संक्रमित आए मरीजों में से करीब 287 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में 603 नए मामले, पॉजिटिव आंकड़ा 79 हजार के पार...कुल 1037 मौतें
12 घंटों में 7 मरीजों की मौत...
राजस्थान में बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद अब तक 1037 मरीजों की मौत इस बीमारी से प्रदेश में हो चुकी है. रविवार की सुबह राजधानी जयपुर से कोरोना के 137 मामले देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 29, अलवर से 57, बारां से 16, बाड़मेर से 16, भरतपुर से 15, बीकानेर से 26, चित्तौड़गढ़ से 11, डूंगरपुर से 21, जयपुर से 137, झालावाड़ से 36, जोधपुर से 47, कोटा से 77, नागौर से 26, पाली से 31, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 12, टोंक से 6 और उदयपुर से 32 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं