प्रतापगढ़. राज्य सरकार की ओर से नई पंचायत एवं पंचायत समितियों के परिसीमन कर गठन को लेकर प्रतापगढ़ जिले के पारसोला को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. पारसोला को पंचायत समिति बनाने की मांग को समर्थन देते हुए आड़ ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने भी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में भाग लिया.
गौरतलब है कि पारसोला पंचायत संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने 16 अगस्त को मिनी सचिवालय पहुंच कर जिला कलेक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित को पारसोला को पंचायत समिति बनाने के लिए ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया था कि अगर उनकी मांग को 7 दिन में पूरा नहीं किया तो सात दिन के बाद ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि 7 दिन बीत जाने के बाद भी पारसोला को पंचायत समिति की मांग का कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद सर्वसमाज एवं समर्थित सरपंचों ने आक्रोश रैली निकाल कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. क्षेत्र वासियों ने बताया कि पारसोला पहले मेवाड़ रियासत में तहसील रह चुका है और पारसोला में पुलिस थाना, राष्ट्रीयकृत बैंक, डाकघर, जनजाति छात्रवास, लेपम्स, और उत्तम चिकित्सा व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि पारसोला धरियावद उपखंड का सबसे बड़ा कस्बा है .
पढ़ें- डूंगरपुर में मनाया गया 70वां वन महोत्सव, वृक्ष लगाकर समझाया पर्यावरण का महत्व
क्षेत्रवासियों ने बताया कि हमने सरकार से पारसोला को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग की है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो पारसोला क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे.