ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - राजस्थान रोडवेज

प्रतापगढ़ में एनएच 113 पर नीमच नाका तिराहे पर मंगलवार शाम को रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

accident in pratapgarh,  rajasthan roadways
प्रतापगढ़ में रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:50 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के एनएच 113 पर नीमच नाका तिराहे पर मंगलवार शाम को रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे एक व्यक्ति झूमता हुआ रोड क्रॉस कर रहा था. इस बीच वहां से गुजर रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया. बस का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ चला गया.

पढ़ें: भरतपुर: 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की लोगों ने की पिटाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक नशे में था. वह झूमते हुए चल रहा था. इसी दौरान एसपी चूनाराम जाट वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और घटना की जानकारी लेकर वायरलेस से इसकी सूचना थाने में दी. थाने की गाड़ी आने तक एसपी वहीं मौजूद रहे. मौके पर जमा लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति सड़क पार करते हुए निकल रहा था कि तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गया. उसके हाथ पर कालूलाल का भाई मांगीलाल लिखा हुआ था. मृतक की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. प्रतापगढ़ थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि रात होने के कारण अब बुधवार सुबह उसका शव का पोस्टमार्टम होगा.

महिला पर चेन स्नेचरों ने किया हमला

शहर के सदर बाजार में अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. लेकिन महिला ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों से महिला को अस्पताल पंहुचाया. जहां गंभीर हालत में घायल महिला का उपचार जारी है. घटना की सूचना पर शहर पुलिस भी मौके पर पंहुची और जांच शुरू कर दी है.

प्रतापगढ़. शहर के एनएच 113 पर नीमच नाका तिराहे पर मंगलवार शाम को रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे एक व्यक्ति झूमता हुआ रोड क्रॉस कर रहा था. इस बीच वहां से गुजर रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया. बस का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ चला गया.

पढ़ें: भरतपुर: 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की लोगों ने की पिटाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक नशे में था. वह झूमते हुए चल रहा था. इसी दौरान एसपी चूनाराम जाट वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और घटना की जानकारी लेकर वायरलेस से इसकी सूचना थाने में दी. थाने की गाड़ी आने तक एसपी वहीं मौजूद रहे. मौके पर जमा लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति सड़क पार करते हुए निकल रहा था कि तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गया. उसके हाथ पर कालूलाल का भाई मांगीलाल लिखा हुआ था. मृतक की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. प्रतापगढ़ थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि रात होने के कारण अब बुधवार सुबह उसका शव का पोस्टमार्टम होगा.

महिला पर चेन स्नेचरों ने किया हमला

शहर के सदर बाजार में अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. लेकिन महिला ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद महिला के परिजनों से महिला को अस्पताल पंहुचाया. जहां गंभीर हालत में घायल महिला का उपचार जारी है. घटना की सूचना पर शहर पुलिस भी मौके पर पंहुची और जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.