प्रतापगढ़. जिले के पारसोला थाना क्षेत्र के संगरिया फला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना में गंभीर रुप से घायल हुए एक घायल की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने धरियावद मुंगाना मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों के मार्ग जाम करने के साथ ही मुंगाणा कस्बे में भी लोगों ने विवाद की आशंका के चलते दुकानें बंद कर दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चुनाराम जाट सहित अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पूरा मुंगाणा कस्बा कस्बा भारी तादाद में पुलिस जाब्ते के चलते छावनी में तब्दील नजर आया. आक्रोशित ग्रामीणों के मार्ग को जाम कर देने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी चुनाराम जाट ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. मामले को बढ़ता देख एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जाम खुलवाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: Exclusive : किसानों के माकूल हैं नए कानून...कुछ लोग केवल राजनीति चमकाने में लगे हैं : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री
क्या है मामला...
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पारसोला थाना क्षेत्र की नाल ग्राम पंचायत पंचायत के संगरिया फला फला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. एक पक्ष के 2 लोग घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उदयपुर रेफर किया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों ने मार्ग जाम करके प्रदर्शन किया.