ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः लापता पुलिसकर्मी का नहीं लगा कोई सुराग, आदिवासी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:41 PM IST

प्रतापगढ़ में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी अचानक से गायब हो गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिसकर्मी का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में बुधवार को को आदिवासी समाज और कई संगठनों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

No clue of missing policeman, लापता पुलिसकर्मी का नहीं लगा सुराग
लापता पुलिसकर्मी का नहीं लगा कोई भी सुराग

प्रतापगढ़. जिले में बीते मंगलवार को एसपी कार्यालय में कार्यरत एक पुलिसकर्मी अचानक से एक पत्र लिखकर गायब हो गया. ऐसे में इस मामले में बुधवार को आदिवासी समाज और कई संगठनों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द पुलिसकर्मी को खोजने की मांग की.

लापता पुलिसकर्मी का नहीं लगा कोई भी सुराग

ज्ञापन में बताया कि एसपी ने लापता कांस्टेबल को अपने कक्ष में बुलाकर, जातिगत गालियां देकर अपमानित किया था और निलंबन की कार्रवाई करने की धमकी भी दी. जिसके कारण पुलिसकर्मी महेश कुमार मीणा अपने सरकारी क्वाटर पर एक पत्र छोड़कर मंगलवार दोपहर के बाद से गायब हो गए. जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं.

पढ़ेंः बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि

ज्ञापन में कांस्टेबल की तुरंत तलाश करने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. वहीं विभिन्न संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांस्टेबल महेश कुमार मीणा अगले 24 घण्टे में तलाश कर परिवार को सुपुर्द नहीं किया गया तो आदिवासी समाज और कर्मचारी संगठनों की ओर से एसपी कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर सचिन पायलट ने कहा- अमेरिका और भारत की दोस्ती राजनीतिक दलों या राजनीतिक नेताओं की नहीं

ज्ञापन देने के दौरान लोगों की ओर से पुलिस प्रशासन और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता लगाया गया था. जिसमे प्रतापगढ़ जिले सहित बांसवाड़ा और अन्य जिलों के भी कई पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था. वहीं एसपी कार्यालय में मौजूद दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाते हुए उन पर कारवाई की मांग की.

प्रतापगढ़. जिले में बीते मंगलवार को एसपी कार्यालय में कार्यरत एक पुलिसकर्मी अचानक से एक पत्र लिखकर गायब हो गया. ऐसे में इस मामले में बुधवार को आदिवासी समाज और कई संगठनों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द पुलिसकर्मी को खोजने की मांग की.

लापता पुलिसकर्मी का नहीं लगा कोई भी सुराग

ज्ञापन में बताया कि एसपी ने लापता कांस्टेबल को अपने कक्ष में बुलाकर, जातिगत गालियां देकर अपमानित किया था और निलंबन की कार्रवाई करने की धमकी भी दी. जिसके कारण पुलिसकर्मी महेश कुमार मीणा अपने सरकारी क्वाटर पर एक पत्र छोड़कर मंगलवार दोपहर के बाद से गायब हो गए. जिसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं.

पढ़ेंः बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि

ज्ञापन में कांस्टेबल की तुरंत तलाश करने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. वहीं विभिन्न संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांस्टेबल महेश कुमार मीणा अगले 24 घण्टे में तलाश कर परिवार को सुपुर्द नहीं किया गया तो आदिवासी समाज और कर्मचारी संगठनों की ओर से एसपी कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर सचिन पायलट ने कहा- अमेरिका और भारत की दोस्ती राजनीतिक दलों या राजनीतिक नेताओं की नहीं

ज्ञापन देने के दौरान लोगों की ओर से पुलिस प्रशासन और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता लगाया गया था. जिसमे प्रतापगढ़ जिले सहित बांसवाड़ा और अन्य जिलों के भी कई पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था. वहीं एसपी कार्यालय में मौजूद दो पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाते हुए उन पर कारवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.