ETV Bharat / state

अपराधियों के साथ सांठगांठ रखने और मेलजोल बढ़ाने वाली लेडी कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित

एसपी अमित कुमार ने अपराधियों से सांठगांठ के आरोपों के चलते लेडी कांस्टेबल को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए.

Lady constable suspended in Pratapgarh
लेडी कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 6:44 PM IST

प्रतापगढ़. अपराधियों के साथ सांठगांठ रखने और मेलजोल बढ़ाने वाले वर्दी वालों की अब खैर नहीं है. एसपी अमित कुमार ने ऐसे खाकी वालों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसी के तहत एक लेडी कांस्टेबल को शनिवार को निलंबित कर दिया गया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि लेडी कांस्टेबल पर ड्यूटी समय में जिले से लगते दूसरे राज्य मध्यप्रदेश में जाकर बदमाशों के साथ मुलाकात करने का आरोप है. पुलिस ने इस संदर्भ में पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं.

गौरतलब है कि इस तरह के एक मामले में कुछ दिनों पहले भी अफीम तस्करों के साथ सांठगांठ रखने को लेकर प्रतापगढ़ जिले के दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित किया गया था. तस्करों से सांठगांठ के मामले में ही प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार की गोपनीय रिपोर्ट पर मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने भी चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. वहीं आज लेडी पुलिस कांस्टेबल के निलंबन से जुड़े इस मामले में मध्य प्रदेश के मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया की गोपनीय रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस के दो सिपाही निलंबित, देखें वीडियो

दरअसल प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में लंबे अरसे से तैनात लेडी कांस्टेबल जयंता बानो के विषय में बदमाशों के साथ सांठगांठ रखने की शिकायतें एसपी अमित कुमार को मिल रही थीं. एसपी के निर्देशन में कई बार इस लेडी कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ने के प्रयास किए गए, लेकिन एसपी की मुहिम सफल नहीं हो पाई. कांस्टेबल अपराधियों से मुलाकात के कोई भी सबूत नहीं छोड़ रही थी.

पढ़ें: नशेड़ी युवक को RPF कांस्टेबल ने डंडे से पीटा, वीडियो वायरल, अब हुआ संस्पेड

एसपी अमित कुमार को जानकारी मिली कि रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात यह लेडी कांस्टेबल जेद नामक कुख्यात बदमाश के संपर्क में है और उससे मेलजोल रखती है. जेद पर अलग-अलग राज्यों में 15 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. हाल ही में मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस जेद को ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले में प्रोडक्शन वारंटी के जरिए गिरफ्तार कर मंदसौर ले गई थी. लेडी कांस्टेबल जयंता बानो 12 अक्टूबर को एक वकील के साथ ड्यूटी समय में ही रिजर्व पुलिस लाइन छोड़कर मंदसौर थाने में पहुंच गई. यहां पर उसने जेद के साथ मुलाकात की. अगले दिन फिर 13 अक्टूबर को यह ड्यूटी समय में ही मंदसौर के लिए निकली. लेकिन बॉर्डर चेक पोस्ट पर चालानी कार्रवाई होने से यह वापस लौट गई.

पढ़ें: दुष्कर्म आरोपी कस्टडी से फरार, महिला थाना अधिकारी लाइन हाजिर, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने इस मामले में प्रतापगढ़ एसपी को अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है जिसमें जयंत बानो के अपराधियों के साथ मेलजोल के कई टेक्निकल एविडेंस भी दिए हैं. पुख्ता सबूत मिलने के बाद आज एसपी अमित कुमार ने लेडी कांस्टेबल के निलंबन के आदेश जारी किए हैं. एसपी अमित कुमार की इस कार्रवाई को पुलिस महकमें में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. बदमाशों के साथ सांठगांठ रखने वाले और मेल जोल बढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों में अब खौफ है.

प्रतापगढ़. अपराधियों के साथ सांठगांठ रखने और मेलजोल बढ़ाने वाले वर्दी वालों की अब खैर नहीं है. एसपी अमित कुमार ने ऐसे खाकी वालों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इसी के तहत एक लेडी कांस्टेबल को शनिवार को निलंबित कर दिया गया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि लेडी कांस्टेबल पर ड्यूटी समय में जिले से लगते दूसरे राज्य मध्यप्रदेश में जाकर बदमाशों के साथ मुलाकात करने का आरोप है. पुलिस ने इस संदर्भ में पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं.

गौरतलब है कि इस तरह के एक मामले में कुछ दिनों पहले भी अफीम तस्करों के साथ सांठगांठ रखने को लेकर प्रतापगढ़ जिले के दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित किया गया था. तस्करों से सांठगांठ के मामले में ही प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार की गोपनीय रिपोर्ट पर मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने भी चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. वहीं आज लेडी पुलिस कांस्टेबल के निलंबन से जुड़े इस मामले में मध्य प्रदेश के मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया की गोपनीय रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है.

पढ़ें: महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस के दो सिपाही निलंबित, देखें वीडियो

दरअसल प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में लंबे अरसे से तैनात लेडी कांस्टेबल जयंता बानो के विषय में बदमाशों के साथ सांठगांठ रखने की शिकायतें एसपी अमित कुमार को मिल रही थीं. एसपी के निर्देशन में कई बार इस लेडी कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ने के प्रयास किए गए, लेकिन एसपी की मुहिम सफल नहीं हो पाई. कांस्टेबल अपराधियों से मुलाकात के कोई भी सबूत नहीं छोड़ रही थी.

पढ़ें: नशेड़ी युवक को RPF कांस्टेबल ने डंडे से पीटा, वीडियो वायरल, अब हुआ संस्पेड

एसपी अमित कुमार को जानकारी मिली कि रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात यह लेडी कांस्टेबल जेद नामक कुख्यात बदमाश के संपर्क में है और उससे मेलजोल रखती है. जेद पर अलग-अलग राज्यों में 15 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. हाल ही में मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस जेद को ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले में प्रोडक्शन वारंटी के जरिए गिरफ्तार कर मंदसौर ले गई थी. लेडी कांस्टेबल जयंता बानो 12 अक्टूबर को एक वकील के साथ ड्यूटी समय में ही रिजर्व पुलिस लाइन छोड़कर मंदसौर थाने में पहुंच गई. यहां पर उसने जेद के साथ मुलाकात की. अगले दिन फिर 13 अक्टूबर को यह ड्यूटी समय में ही मंदसौर के लिए निकली. लेकिन बॉर्डर चेक पोस्ट पर चालानी कार्रवाई होने से यह वापस लौट गई.

पढ़ें: दुष्कर्म आरोपी कस्टडी से फरार, महिला थाना अधिकारी लाइन हाजिर, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने इस मामले में प्रतापगढ़ एसपी को अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है जिसमें जयंत बानो के अपराधियों के साथ मेलजोल के कई टेक्निकल एविडेंस भी दिए हैं. पुख्ता सबूत मिलने के बाद आज एसपी अमित कुमार ने लेडी कांस्टेबल के निलंबन के आदेश जारी किए हैं. एसपी अमित कुमार की इस कार्रवाई को पुलिस महकमें में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. बदमाशों के साथ सांठगांठ रखने वाले और मेल जोल बढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों में अब खौफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.