ETV Bharat / state

अधिकारियों को विकास कार्य तय समय पर पूरा करने के दिए निर्देश: मुरारीलाल मीणा - ETV bharat Rajasthan news

प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने शुक्रवार प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ (In charge minister Murarilal Meena held a meeting with Pratapgarh) बैठक की. उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

In charge minister Murarilal Meena held a meeting with Pratapgarh
मुरारीलाल मीणा
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:28 PM IST

Updated : May 13, 2022, 5:59 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने शुक्रवार प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक (In charge minister Murarilal Meena held a meeting with Pratapgarh ) की. उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल जी हमारे भी सम्मानीय नेता है.

उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान मीणा ने रसद विभाग के अधिकारियों से जिले में खाद्य वितरण की जानकारी ली. मीणा ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग और शहरों के संग अभियान का फीडबैक लेते हुए वितरित किए गए पट्टों एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जानकारी ली.

मंत्री मुरारी लाल मीणा.

पढ़े:दौसा : विधायक मुरारीलाल मीणा ने किया ओपन जिम और गेट का लोकार्पण...कहा- युवाओं को रहना चाहिए फिट

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने की भी बात कही. अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की. इस दौरान कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिले में स्वास्थ्य ,सड़क, पेयजल, शिक्षा सहित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करवाने के लिए मीणा को कार्ययोजना बताई. बैठक में मौजूद विधायक रामलाल मीणा और धरियावद विधायक नगराज मीणा ने प्रभारी मंत्री से जिले के लोगों को लाभान्वित करने के लिए विकास योजनाओं पर चर्चा की.

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ उदयपुर में पुलिस की ओर से किए गए दुर्व्यवहार और उनको होटल से बाहर निकालने की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. प्रतापगढ़ में इसको लेकर भाजपा की ओर से मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किरोड़ी लाल मीणा के साथ इस तरह का अमानवीय बर्ताव बंद करने की मांग की गई.

बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मिनी सचिवालय पहुंचे: भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश की गहलोत सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है. लोकतंत्र की हत्या करते हुए जिस तरह से सांसद किरोड़लाल मीणा के साथ पुलिस ने बर्ताव किया वह निंदनीय है.

गजेंद्र चंडालिया ने कहा गहलोत सरकार डरी हुई है: उन्होंंने कहा डॉक्टर मीणा अपने निजी कार्य से उदयपुर आए थे. लेकिन गहलोत सरकार इतनी डरी हुई है. उसको कांग्रेस के चिंतन शिविर की चिंता उन्हें सता रही थी. प्रदेश में अपराधी तो खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों के घूमने पर रोक लगाई जा रही है. गहलोत सरकार जिस तरह से किरोड़ीलाल मीणा को परेशान कर रही है वह लोकतंत्र पर कलंक है. एक राज्यसभा सांसद के आने-जाने पर इस तरह से प्रतिबंध लगाना घोर निंदनीय है. गजेंद्र चंडालिया ने चेतावनी देते हुए कहा सरकार अपने इस तरह के कदमों से लोकतंत्र को कुचलने का जो प्रयास कर रही है उसे किसी भी कीमत में सफल नहीं होने दिया जाएगा.

भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाई. इसी के साथ राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल जी हमारे भी सम्मानीय नेता है. उन्होंने कहा कि सवाल किरोड़ी जी का नहीं है, लेकिन भाजपा कब कोई स्टेप उठाकर वातावरण गंदा कर दें इसलिए किरोड़ी जी को उदयपुर से जिला बदर किया गया था.

प्रतापगढ़. जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने शुक्रवार प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक (In charge minister Murarilal Meena held a meeting with Pratapgarh ) की. उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल जी हमारे भी सम्मानीय नेता है.

उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान मीणा ने रसद विभाग के अधिकारियों से जिले में खाद्य वितरण की जानकारी ली. मीणा ने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग और शहरों के संग अभियान का फीडबैक लेते हुए वितरित किए गए पट्टों एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जानकारी ली.

मंत्री मुरारी लाल मीणा.

पढ़े:दौसा : विधायक मुरारीलाल मीणा ने किया ओपन जिम और गेट का लोकार्पण...कहा- युवाओं को रहना चाहिए फिट

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने की भी बात कही. अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की. इस दौरान कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिले में स्वास्थ्य ,सड़क, पेयजल, शिक्षा सहित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करवाने के लिए मीणा को कार्ययोजना बताई. बैठक में मौजूद विधायक रामलाल मीणा और धरियावद विधायक नगराज मीणा ने प्रभारी मंत्री से जिले के लोगों को लाभान्वित करने के लिए विकास योजनाओं पर चर्चा की.

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के साथ उदयपुर में पुलिस की ओर से किए गए दुर्व्यवहार और उनको होटल से बाहर निकालने की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. प्रतापगढ़ में इसको लेकर भाजपा की ओर से मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किरोड़ी लाल मीणा के साथ इस तरह का अमानवीय बर्ताव बंद करने की मांग की गई.

बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मिनी सचिवालय पहुंचे: भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश की गहलोत सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है. लोकतंत्र की हत्या करते हुए जिस तरह से सांसद किरोड़लाल मीणा के साथ पुलिस ने बर्ताव किया वह निंदनीय है.

गजेंद्र चंडालिया ने कहा गहलोत सरकार डरी हुई है: उन्होंंने कहा डॉक्टर मीणा अपने निजी कार्य से उदयपुर आए थे. लेकिन गहलोत सरकार इतनी डरी हुई है. उसको कांग्रेस के चिंतन शिविर की चिंता उन्हें सता रही थी. प्रदेश में अपराधी तो खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों के घूमने पर रोक लगाई जा रही है. गहलोत सरकार जिस तरह से किरोड़ीलाल मीणा को परेशान कर रही है वह लोकतंत्र पर कलंक है. एक राज्यसभा सांसद के आने-जाने पर इस तरह से प्रतिबंध लगाना घोर निंदनीय है. गजेंद्र चंडालिया ने चेतावनी देते हुए कहा सरकार अपने इस तरह के कदमों से लोकतंत्र को कुचलने का जो प्रयास कर रही है उसे किसी भी कीमत में सफल नहीं होने दिया जाएगा.

भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही जिले के प्रभारी मंत्री मुरारीलाल मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाई. इसी के साथ राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि किरोड़ी लाल जी हमारे भी सम्मानीय नेता है. उन्होंने कहा कि सवाल किरोड़ी जी का नहीं है, लेकिन भाजपा कब कोई स्टेप उठाकर वातावरण गंदा कर दें इसलिए किरोड़ी जी को उदयपुर से जिला बदर किया गया था.

Last Updated : May 13, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.