ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : कटारिया का चुनावी दौरा, गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला..कार्यकर्ता भूले कोरोना गाइडलाइन - कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर प्रतापगढ़ पहुंचे भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अरनोद और दलोट में जनसभाओं को संबोधित किया. कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाने साधे. हालांकि कटारिया के स्वागत के दौरान कई बार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.

Kataria reached Pratapgarh, panchayati raj election
प्रतापगढ़ के चुनावी दौरे पर आए कटारिया ने गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:29 PM IST

प्रतापगढ़. जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के मद्देनजर प्रतापगढ़ पहुंचे गुलाबचंद कटारिया ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. कटारिया ने कहा कि उदयपुर संभाग में कांग्रेस पंचायती राज चुनाव में आउट हो चुकी है. प्रतापगढ़ के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने जिले के अरनोद और दलोट में जनसभाओं को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष कटारिया का जगह जगह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

प्रतापगढ़ के चुनावी दौरे पर आए कटारिया ने गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में जिस समय कोविड का प्रभाव सबसे अधिक था, उस समय अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक समीकरण के आधार पर वार्डों का परिसीमन कर सरकार ने चुनाव करवा लिए. कांग्रेस अभी यही करना चाह रही है. इसलिए उसने प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है, जिससे जनसभाएं नहीं हो सकें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद पिछले 2 सालों में गांव में विकास के कार्य नहीं हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश में कोरोना की स्थिति और लव जिहाद पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद की समस्या पूरे देश की समस्या है. अपनी जाति-धर्म छुपाकर किसी लड़की से प्रेम करना और फंसा कर उससे विवाह करना और बाद में उसका धर्म परिवर्तन करना लव जिहाद है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समस्या से जूझ रहा है. केंद्र सरकार लव जिहाद के प्रति संवेदनशील है, लेकिन राज्य सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है.

यह भी पढ़ें- छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

कटारिया ने कहा कि गहलोत केवल अपनी सरकार को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. बढ़ते कोरोना पर कटारिया ने कहा की कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है, जहां सरकार इस में सफल रही वहां कोरोना कुछ काम हुआ है और जहां सफल नहीं हो सकी, वहां कोरोना फैल रहा है. दलोट और अरनोद में उन्होंने भाजपा को भरी मतों से विजय दिलाने की बात कही. वहीं कटारिया के स्वागत के दौरान ही कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ीं, कार्यकर्ता बिना मास्क के भी नजर आए और सोशल डिस्टेंस भी दिखाई नहीं पड़ा.

प्रतापगढ़. जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के मद्देनजर प्रतापगढ़ पहुंचे गुलाबचंद कटारिया ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. कटारिया ने कहा कि उदयपुर संभाग में कांग्रेस पंचायती राज चुनाव में आउट हो चुकी है. प्रतापगढ़ के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने जिले के अरनोद और दलोट में जनसभाओं को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष कटारिया का जगह जगह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

प्रतापगढ़ के चुनावी दौरे पर आए कटारिया ने गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला

भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश में जिस समय कोविड का प्रभाव सबसे अधिक था, उस समय अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक समीकरण के आधार पर वार्डों का परिसीमन कर सरकार ने चुनाव करवा लिए. कांग्रेस अभी यही करना चाह रही है. इसलिए उसने प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है, जिससे जनसभाएं नहीं हो सकें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद पिछले 2 सालों में गांव में विकास के कार्य नहीं हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश में कोरोना की स्थिति और लव जिहाद पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लव जिहाद की समस्या पूरे देश की समस्या है. अपनी जाति-धर्म छुपाकर किसी लड़की से प्रेम करना और फंसा कर उससे विवाह करना और बाद में उसका धर्म परिवर्तन करना लव जिहाद है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समस्या से जूझ रहा है. केंद्र सरकार लव जिहाद के प्रति संवेदनशील है, लेकिन राज्य सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है.

यह भी पढ़ें- छात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र

कटारिया ने कहा कि गहलोत केवल अपनी सरकार को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. बढ़ते कोरोना पर कटारिया ने कहा की कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है, जहां सरकार इस में सफल रही वहां कोरोना कुछ काम हुआ है और जहां सफल नहीं हो सकी, वहां कोरोना फैल रहा है. दलोट और अरनोद में उन्होंने भाजपा को भरी मतों से विजय दिलाने की बात कही. वहीं कटारिया के स्वागत के दौरान ही कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ीं, कार्यकर्ता बिना मास्क के भी नजर आए और सोशल डिस्टेंस भी दिखाई नहीं पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.