प्रतापगढ़. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा (Kataria targets CM Gehlot) है. कटारिया ने कहा कि प्रदेश बलात्कार के मामले में एक नंबर पर और बेरोजगारी के मामले में 32वें नंबर है. राज्य में आमजन सुरक्षित नहीं है.
रविवार को प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहे कटारिया ने भाजपा की ओर से प्रदेश में चोरियों एवं अघोषित बिजली को लेकर मूंगाणा के रामदेव बस स्टैंड पर आयोजित आक्रोश बैठक में हिस्सा लिया. इस विरोध-प्रदर्शन में कटारिया ने कहा कि राज्य में दिनदहाड़े बहन-बेटियों के रेप हो रहे हैं. लेकिन सरकार मस्त है. कलेक्टर, एसपी जैसे अधिकारी रिश्वत के मामलों में ट्रैप हो रहे हैं और मुखिया को पता नहीं है. साथ ही गत एक माह से बिजली कटौती के चलते लोगों का 47 डिग्री तापमान में जीना बेहाल हो गया है.
पढ़ें: सीएम गहलोत के बयान पर कटारिया का पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री की छोटी सोच
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार एक वर्ष में मूंगाणा व पारसोला कस्बे में 25 से 30 लाख रुपए की बड़ी-बड़ी चोरियां हुई हैं. लेकिन आज तक चोरों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. गृहमंत्री का कार्यभार भी मुख्यमंत्री के पास है. चोरियां होना आम हो गया है. इसके लिए जनता को जागना पड़ेगा. पुलिस थाना व तहसील मुख्यालयों पर पुलिस एव प्रशासनिक अधिकारियों की खोज खबर के लिए सड़क पर बैठना होगा. तब जाकर ऐसे मामले उजागर होंगे.
कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी कहते कुछ और करते कुछ और हैं. इसलिए दुर्गति हो रही है. कांग्रेस देश में महज 2 राज्यों में बची है. अब राजस्थान से जाने की बारी आ गई है. इसलिए उदयपुर में नव संकल्प शिविर का आयोजन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. आज कांग्रेस का कार्यकर्ता भी सुरक्षित नहीं है. बैठक की अध्यक्षता मूंगाणा, पारसोला मंडल अध्यक्ष हंसराजसिंह राणावत ने की. बैठक को धरियावद प्रधान हकरीदेवी मीणा, रघुनन्द शर्मा, सोहनलाल नागोरी, बाबुलाल विजयवर्गीय, हंसराजसिंह, जसवन्तलाल रजावत, हरीशचन्द्र मीणा ने संबोधित किया. संचालन नवीन जैन ने किया.