प्रतापगढ़. समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में युवती की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव की एक और युवती ने रविवार को आत्महत्या कर (Girl suicide case in Pratapgarh) ली. युवती की शादी 11 दिन पहले ही हुई थी. शादी के सात दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ भाग भी गई थी. जिसके बाद उसे खोजकर वापस लाया गया और समझाइश के बाद तय तारीख को उसकी शादी कर दी गई.
इस बीच मौत के बाद निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने बांसवाड़ा रोड पर जिला अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. कोतवाली प्रभारी रवींन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका भावना मीणा (19) है. वह शनिवार से ही घर से लापता थी. उसका शव देर शाम 6 बजे के करीब घर से आधा किलोमीटर दूर जंगल में सागवान के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला था. परिजन उसे उतार कर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित किया.
पढ़ें: कोटा : चंबल नदी में कूद कर युवती ने दी जान, 24 घंटे बाद निकाला गया शव
शादी से सात दिन पहले प्रेमी संग भागी थी युवती: मृतका के पिता ने बताया कि 19 अप्रैल को युवती की शादी थी, लेकिन उससे 7 दिन पहले ही युवती को उसका प्रेमी भगा कर ले गया था. परिजनों ने शादी से 2 दिन पहले युवती को खोज लिया और तय समय पर उसकी शादी कर दी. पिता का कहना है कि युवती के प्रेमी ने उसे दूसरी जगह शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों सहित आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 56 पर धरना दिया. कोतवाली थाना पुलिस नेशनल हाईवे पहुंची और आक्रोशित परिजनों से समझाइश कर जाम खुलवाया. रविवार शाम तक युवती के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.