ETV Bharat / state

दो परिवार में झगड़े के बाद फायरिंग, एक बच्चा समेत पांच घायल - Firing after fight between two families

प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में गुरुवार को दो परिवारों में हुए झगड़े में फायरिंग हो गई. इसमें एक मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है.

Firing after fight between two families
Firing after fight between two families
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 12:08 AM IST

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में गुरुवार को दो परिवार में झगड़े के बाद फायरिंग हो गई. इसमें एक मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश जा रही है. वहीं, घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से बात की.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि देवल्दी गांव में दो परिवारों में पुराना विवाद था. वहीं, गत दिनों एक युवक को एनडीपीएस के तहत गुजरात में गिरफ्तार भी किया गया था. इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया था. इसी बीच गुरुवार शाम को दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया. इसके बाद अन्य लोगों ने गांव में बावर खां के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें फायरिंग के साथ ही चाकू से वार किया गया. इस हमले में बावर खान के 17 माह के बेटे हसनेन, पत्नी साहेबा, झालावाड़ के डग निवासी शोएब पुत्र जलाल खान, नाज पुत्री बादशाह खान और नजीम पुत्र शहजाद घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें - सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या व लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो बदमाशों के हाथ व पैर में लगी गोली

फायरिंग की घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम और अरनोद थाने को मिलने के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं, गंभीर रूप से घायल बालक हसनेन सहित साहेबा और शोएब को जिला अस्पताल लेकर जाया गया. साथ ही दो घायलों को अरनोद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना पर एएसपी भागचंद मीणा, डीएसपी श्योराजमल मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने चार टीमों को लगाया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों में चार लोगों को नामजद किया है.

प्रतापगढ़. जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में गुरुवार को दो परिवार में झगड़े के बाद फायरिंग हो गई. इसमें एक मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश जा रही है. वहीं, घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से बात की.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि देवल्दी गांव में दो परिवारों में पुराना विवाद था. वहीं, गत दिनों एक युवक को एनडीपीएस के तहत गुजरात में गिरफ्तार भी किया गया था. इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया था. इसी बीच गुरुवार शाम को दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया. इसके बाद अन्य लोगों ने गांव में बावर खां के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें फायरिंग के साथ ही चाकू से वार किया गया. इस हमले में बावर खान के 17 माह के बेटे हसनेन, पत्नी साहेबा, झालावाड़ के डग निवासी शोएब पुत्र जलाल खान, नाज पुत्री बादशाह खान और नजीम पुत्र शहजाद घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें - सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या व लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो बदमाशों के हाथ व पैर में लगी गोली

फायरिंग की घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम और अरनोद थाने को मिलने के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं, गंभीर रूप से घायल बालक हसनेन सहित साहेबा और शोएब को जिला अस्पताल लेकर जाया गया. साथ ही दो घायलों को अरनोद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना पर एएसपी भागचंद मीणा, डीएसपी श्योराजमल मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने चार टीमों को लगाया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों में चार लोगों को नामजद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.