प्रतापगढ़. जिले में मंगलवार को 2 कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. संक्रमित मरीजों में 11 वर्षीय बच्चे और उनके पिता हैं, जो 3 दिन पहले ही अपने परिवार के साथ मुंबई से अपने घर आए थे. बताया जा रहा है कि मुंबई से आने के बाद इस परिवार को को राणा पूंजा भील छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया था. उसके बाद कोरोना जांच के लिए इन लोगों का सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग भेजा गया था, जिसमें पिता और पुत्र पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राणा पूंजा भील छात्रावास में 4 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें से महाराष्ट्र से आए एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके बच्चे हैं. यह परिवार 6 महीने पहले ही मुंबई गया था और वहां मावा बेचने का काम करता था. 3 दिन पहले ट्रेवल की बस से यह लोग मुंबई से बांसवाड़ा पहुंचे और बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ पहुंचे.
यह भी पढ़ें- दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट
प्रतापगढ़ पहुंचने के बाद इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की गई और राणा पूंजा भील छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया. इसके बाद परिवार के पति-पत्नी और बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, पिता और पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.