प्रतापगढ़. कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को ड्राई रन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं. आज सुबह शहर के बगवास पीएचसी पर कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी चुनाराम जाट की मौजूदगी में टीकाकरण को लेकर रिहर्सल की गई. रिहर्सल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार किया गया.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बकवास अर्बन पीएचसी पर सबसे पहले रिहर्सल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को 2 गज की दूरी के साथ कतार में खड़ा किया गया. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए. इसके बाद एक-एक करके स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण की रिहर्सल की गई. पीएससी पर हैंड वॉश, सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ वेटिंग हॉल भी तैयार किया गया है. टीका लगने के बाद 30 मिनट तक चिकित्सा कर्मियों की निगरानी में टीके लगने वाले व्यक्ति को रखा जाएगा.
इसके बाद यदि टीका लगने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो उसे अगले वार्ड में लेजाकर एंटीडोट लगाया जाएगा. प्रतापगढ़ में ड्राई रन के लिए जिला अस्पताल, बगवास अर्बन पीएससी और अंबामाता पीएचसी को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. टीकाकरण के इस काम के लिए प्रत्येक सेंटर पर 25 लाभार्थियों (जिन्हें टीका लगाया जाना है) के रूप में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लिया गया है.
टीकाकरण की प्रक्रिया को देखने के लिए पहुंची कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और एसपी चुनाराम जाट भी बकवास अर्बन पीएचसी पर पहुंचे और वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को समझते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वैक्सीन के प्रतापगढ़ पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार और किए गए रिहर्सल के अनुसार टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.