प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी पुलिस ने 3 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जब्त कर तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्तशुदा डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही (doda saw dust worth Rs 25 lakh seized) है.
सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात को गोमाना से बरकटी जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त की. इस दौरान खेतों में टॉर्च की रोशनी में 3 व्यक्ति कट्टों को गाड़ी में रखते हुए नजर आए. जिस पर पुलिस जाप्ता ने मौके पर जाकर घेरा दिया. एक व्यक्ति मौके से भाग गया और दो को पुलिस ने धर लिया. पकड़े गए आरोपियों में सुन्दर पुत्र खेमराज कुमावत निवासी गोमाना व ललित पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी रम्भावली शामिल हैं.
पढ़ें: लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 15 कट्टों में भरा 304 किलो ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया. मौके से भागने वाले की पहचान अर्जुनसिंह के रूप में की गई. रात का समय होने से उसका पता नहीं चल सका. पुलिस ने सुन्दरलाल व ललित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. सीआई ने बताया कि छोटीसादड़ी पुलिस ने अब तक 26 से अधिक एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर 33 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा तथा साढ़े 10 किलो अफीम जब्त कर 68 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है.