प्रतापगढ़. जिले में आज सुबह से ही घना कोहरा और धुंध छाया रहा. घने कोहरे के कारण सुबह 9 बजे तक भी वाहनों की हेड लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा. वहीं हवा में आद्रता अधिक होने से हालात यह रहे कि पेड़ों के पत्तों से पानी गिरता रहा. हवा में आद्रता अधिक होने और दोपहर में धूप निकलने के कारण फसलों में नुकसान की आशंका है. क्षेत्र में अचानक बदले मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. गत दिनों से दोपहर के समय कड़ी धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिल रही थी.
यह भी पढ़े: सहकारिता संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक अनिवार्यता का प्रावधान हो सकता है खत्म!
लेकिन आज सुबह से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला और कड़ाके की सर्दी का मौसम हो गया. सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. वहीं शीतलहर चली. कोहरे के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई और यातायात बाधित हुआ. बादलों के कारण सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो सके. जिसके कारण सर्दी का असर बढ़ गया. तेज सर्द हवा के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया. लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन किया.