प्रतापगढ़. अटल रंगमंच पर चल रहे नगर परिषद के महाशिवरात्रि मेले में रविवार रात को प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ उमड़ पड़ी. सपना के डांस के दौरान भीड़ ने बेरिकेड्स तोड़ दिए और मंच के पास पहुंचने का प्रयास करने लगी. वहीं बेकाबू भीड़ को काबू में लाने के प्रयास में मंच संचालक भीड़ को बार-बार भोले की कसम दिलाता रहा.
बता दें कि नगर परिषद ने शिवरात्रि के मौके पर मेले का आयोजन करवाया है. जिसमें विभिन्न कार्यक्रम के तहत सपना चौधरी का डांस की प्रस्तुति भी थी. सपना के प्रस्तुति देने से पहले ही उमड़ी भीड़ ने अनुशासन खो दिया. भीड़ बेरिकेड्स तोड़ कर मंच के पास पहुंचने लगी. सपना के स्टेज पर आने से हो रही देरी को देख भीड़ एक बार फिर बेकाबू हो गई. लोग बेरिकेड्स तोड़कर मंच के पास पहुंचने लगे. इस दौरान पुलिस और कार्यक्रम के आयोजकों के हाथ-पांव फूल गए. एसपी पूजा अवाना, सहित पूरे पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.
यह भी पढ़ें. प्रतापगढ़: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 चोर गिरफ्तार, 12 बाइक बरामद
वहीं भीड़ को बेकाबू होते देख संचालक भीड़ को अनुशासन में रहने के लिए बार-बार भोले बाबा की कसम दिलाते रहा. सपना के मंच पर आने के बाद रात साढ़े ग्यारह बजे भीड़ फिर बेकाबू हो गई. इस बार पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसमें मौके पर रखी कई कुर्सियां टूट गईं. पुलिस देर रात तक भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही.