प्रतापगढ़. शहर में सोमवार के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दिन निकलते ही कोरोना का विस्फोट ( Coronavirus in Pratapgarh ) होने से हड़कंप मच गया. शहर में सोमवार को सुबह 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही अब कुल मरीजों की संख्या 997 हो गई है. इनमें 9 प्रतापगढ़ शहर, 1—1 अरनोद और छोटी सादड़ी क्षेत्र में मिला है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 70 तक जा पहुंची है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को 116 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 105 नेगेटिव और 11 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3260 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,43,936
प्रतापगढ़ शहर के प्रगति नगर में 3, माणक चौक में 2, एस एल हॉस्पिटल धरियावद रोड में 2, और जारौली गली हायर सेकेंडरी रोड पर 1—1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है. इसके साथ ही अरनोद थाना क्षेत्र के दिवाला गांव में और एक छोटी सादड़ी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिला है. हालांकि, राहत की बात है कि जिले में रिकवर होने वालों का आंकड़ा 909 तक जा पहुंचा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए आज 53 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अभी तक कुल 27646 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, इनमें से 475 नमूनों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है. डॉक्टर मीणा ने लोगों से कॉविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.