प्रतापगढ़. जिले में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि ने अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ा दी है. अरनोद थाने में 7 दिन पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेजने से पहले हुई जांच में आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही थाने के स्टाफ की भी स्क्रीनिंग और जांच करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: Sevier heat wave की चपेट में चूरू, दिन का पारा 47 डिग्री के पार
अरनोद कस्बे में पिछले दो दिन पहले भी पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अरनोद थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी पर फायरिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को पुलिस कस्टडी के बाद जेल में भेजना था पर इससे पहले कोर्ट के आदेश के अनुसार आरोपी की कोरोना जांच करवाई गई थी, जिसमें आरोपी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को भी अरनोद उपखंड क्षेत्र में 41 लोगों की सैंपलिंग की गई थी. साथ ही प्रवासियों पर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी नजर रखी जा रही है. बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है.
यह भी पढ़ें- बड़ा फैसला: गहलोत सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में छूट का दायरा और बढ़ाया, जानिए किन प्रतिबंधों से हटी रोक
प्रतापगढ़ जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग जिले को ग्रीन जोन में लाने के प्रयास कर रहा है. वहीं अरनोद में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, जो पुलिस गिरफ्त में था. इसको लेकर अरनोद थाने को सैनिटाइज करने और स्क्रींनिग का काम स्वास्थ्य विभाग की ओर से तेज कर दिया गया है.