प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की अरनोद शाखा के कैशियर और ग्राहक में कहासुनी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक में रुपये जमा कराने गये ग्राहक के रुपये कैशियर ने काउंटर से बहार फेंक दिये और पैसे जमा करने से मना कर दिया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की अरनोद शाखा पर ग्राहक दोपहर 3 बजे के करीब 8 हजार की नकदी जमा कराने कैश काउंटर पर पहुंचा. जहां कैशियर विनय कुमार ने ग्राहक को 8 हजार की नकदी बैंक के बाहर बैठे बीसी के पास जमा करने की बात कही. साथ ही यह भी बताया कि बैंक के कैश काउंटर पर 10 हजार से कम नकदी जमा नहीं होती है. जिस पर ग्राहक ने कहा कि बैंक के बाहर बीसी का काउंटर बंद है, इसलिए वह बैंक के कैश काउंटर पर रुपये जमा करा रहा है, लेकिन विनय कुमार ने एक नहीं सुनी और और कैश लेने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें : Special : उदयपुर में शिक्षक का कमाल...कबाड़ से बना डाला वेंटिलेटर
राश जमा नहीं करने पर जब दूसरा व्यक्ति कैश काउंटर पर पहुंचा तो कैशियर विनय कुमार की ओर से दोबारा राशी जमा नहीं करने की बात कही गई. जब ग्राहक ने पैसे नहीं जमा करने का कारण पूछा तो कैशियर विनय कुमार ने 8 हजार की नगदी काउंटर से बहार फेंक दी और कहा कि जाओ केश जमा नहीं करूंगा, सस्पेंड कर देना. इसके बाद ग्राहक ने फेंकी हुई नकदी का वीडियो बनाना शुरू किया तब मैनेजर ने आकर समझाइश की और गार्ड की सहायता से रुपयों को एकत्रित किए. जिसके बाद ग्राहक के खाते में पैसे जमा करवाए गए.