प्रतापगढ़. राज्य सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के दौरान रेड जोन को छोड़कर 4 मई से लॉकडाउन में थोड़ी रियायत देने की घोषणा की है. इससे आमजनों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की होगी. वहीं प्रतापगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले आ जाने के बाद प्रशासन तो अलर्ट हो ही गया है, आमजन भी काफी सचेत हो गए हैं.
इसी को लेकर जिले के छोटीसादड़ी उपखंड कार्यालय में एसडीएम गौरीशंकर शर्मा की मौजूदगी में सभी व्यापारिक संगठनों की बैठक की गई. इस बैठक में व्यापार मंडल छोटीसादड़ी ने क्षेत्र के बंबोरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के कारण नगर को महामारी से बचाव के लिए अपनी दुकाने स्वेच्छिक रूप से बंद रखने की बात कही है, परंतु आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने लंबे समय तक बंद रखने की बात को नकारते हुए व्यापार मंडल को उचित निर्णय लेने को कहा है.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत 14 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है राजस्थान: सचिन पायलट
वहीं व्यापार मंडल ने 3 दिनों तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. साथ ही भविष्य में अपने प्रतिष्ठान खोलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालना करते हुए व्यापार करने की बात कही है. व्यापारियों का कहना है कि कोराना से जंग में छोटीसादड़ी व्यापार मंडल प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करेगा.