ETV Bharat / state

Illegal Money Lenders: ब्याज माफियाओं के घरों पर पुलिस की दबिश, करोड़ों के वाहन जब्त, 2 के खिलाफ मामला दर्ज - गिरवी रखे वाहन बरामद

प्रतापगढ़ पुलिस ने शहर के 2 ब्याज माफियाओं पर मामला दर्ज किया है. इनके घरों पर दबिश दे बड़ी संख्या में वाहन और कृषि संबंधी मशीनों को जब्त किया गया है.

case filed against 2 illegal money lenders
Illegal Money Lenders: ब्याज माफियाओं के घरों पर पुलिस की दबिश, करोड़ों के वाहन जब्त, 2 के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:38 PM IST

ब्याज माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

प्रतापगढ़. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्याज माफियाओं के घरों पर दबिश देकर 176 वाहनों और कृषि संबंध मशीनों को जब्त किया है. ब्याज पर पैसे देने और वाहन गिरवी रखने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने ब्याज पर पैसे देने और वाहनों को गिरवी रखने के मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ब्याज माफियाओं के घरों से 176 वाहनों और कृषि मशीनों को भी जब्त किया है. गरीब और जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर इन ब्याज माफियाओं द्वारा भारी ब्याज लगाकर वाहनों को गिरवी रख उन्हें पैसे उधार दिया जाते थे. जब ब्याज पर पैसे लेने वाले रकम नहीं चुका पाते, तो उनके गिरवी वाहनों को बेचकर वसूली करते थे.

पढ़ेंः जयपुरः ब्याज माफियाओं से परेशान लोगों ने डीसीपी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस ने शहर के धोबी चौक में रहने वाले कपिल पुत्र मुकेश धोबी और इंदिरा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र उर्फ छोटू पुत्र अंबालाल हरिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके घरों से बड़ी संख्या में करोड़ों रुपए के वाहनों को जब्त किया है. गौरतलब है कि लोगों की जरूरत का फायदा उठाकर ब्याज माफिया भारी ब्याज वसूलने के चक्कर में लोगों के जेवरात और वाहनों सहित कीमती चीजों को गिरवी रख लेते हैं. इसके बाद समय पर पैसा नहीं देने पर ब्याज माफियाओं द्वारा उन लोगों को डराया जाता है और अवैध रूप से वसूली की जाती है.

पढ़ेंः राजधानी में ब्याज माफियाओं के विरोध में कमिश्नरेट का घेराव, जल्द गिरफ्तारी की मांग

पुलिस ने इन वाहनों को किया जब्तः प्रतापगढ़ पुलिस ने ब्याज पर पैसे देने वालों के घरों से गिरवी रखे वाहन बरामद किए हैं. इनमें 66 मोटरसाइकिल, 01 बोलेरा, 01 पिकअप, 01 जेसीबी, 02 टैम्पो, 11 ट्रैक्टर, 70 खेती बुवाई के हल, 04 फसल निकालने की थ्रेसर, 04 फर्स घिसाई मशीन, 05 पानी खिंचने के इंजन, 10 टैक्टर-ट्रॉली, 02 क्रेन मशीन को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन लोगों के घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और लोगों से लिए खाली स्टांप पेपर भी जब्त किए हैं.

ब्याज माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

प्रतापगढ़. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्याज माफियाओं के घरों पर दबिश देकर 176 वाहनों और कृषि संबंध मशीनों को जब्त किया है. ब्याज पर पैसे देने और वाहन गिरवी रखने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने ब्याज पर पैसे देने और वाहनों को गिरवी रखने के मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ब्याज माफियाओं के घरों से 176 वाहनों और कृषि मशीनों को भी जब्त किया है. गरीब और जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर इन ब्याज माफियाओं द्वारा भारी ब्याज लगाकर वाहनों को गिरवी रख उन्हें पैसे उधार दिया जाते थे. जब ब्याज पर पैसे लेने वाले रकम नहीं चुका पाते, तो उनके गिरवी वाहनों को बेचकर वसूली करते थे.

पढ़ेंः जयपुरः ब्याज माफियाओं से परेशान लोगों ने डीसीपी से लगाई न्याय की गुहार

पुलिस ने शहर के धोबी चौक में रहने वाले कपिल पुत्र मुकेश धोबी और इंदिरा कॉलोनी निवासी सुरेंद्र उर्फ छोटू पुत्र अंबालाल हरिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके घरों से बड़ी संख्या में करोड़ों रुपए के वाहनों को जब्त किया है. गौरतलब है कि लोगों की जरूरत का फायदा उठाकर ब्याज माफिया भारी ब्याज वसूलने के चक्कर में लोगों के जेवरात और वाहनों सहित कीमती चीजों को गिरवी रख लेते हैं. इसके बाद समय पर पैसा नहीं देने पर ब्याज माफियाओं द्वारा उन लोगों को डराया जाता है और अवैध रूप से वसूली की जाती है.

पढ़ेंः राजधानी में ब्याज माफियाओं के विरोध में कमिश्नरेट का घेराव, जल्द गिरफ्तारी की मांग

पुलिस ने इन वाहनों को किया जब्तः प्रतापगढ़ पुलिस ने ब्याज पर पैसे देने वालों के घरों से गिरवी रखे वाहन बरामद किए हैं. इनमें 66 मोटरसाइकिल, 01 बोलेरा, 01 पिकअप, 01 जेसीबी, 02 टैम्पो, 11 ट्रैक्टर, 70 खेती बुवाई के हल, 04 फसल निकालने की थ्रेसर, 04 फर्स घिसाई मशीन, 05 पानी खिंचने के इंजन, 10 टैक्टर-ट्रॉली, 02 क्रेन मशीन को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन लोगों के घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और लोगों से लिए खाली स्टांप पेपर भी जब्त किए हैं.

Last Updated : Mar 29, 2023, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.