ETV Bharat / state

भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ ने कांग्रेस सरकार की नाकामियां गिनाई, नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन - भाजपा जिला महामंत्री नारायण लाल निनामा

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से शहर के गांधी चौराहे पर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिरते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ का प्रदर्शन, BJP OBC cell protests
भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ ने कांग्रेस सरकार की नाकामियां गिनाई
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 2:15 PM IST

प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से शहर के गांधी चौराहे पर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिरते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ेंः झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालू

भाजपा जिला महामंत्री नारायण लाल निनामा कांग्रेस की सरकार को विफल बताते हुए कहा कि जिस सरकार को प्रदेश की जनता ने बहुमत के साथ सत्ता हासिल करवाई वह सरकार प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों और आम जनता के हितों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.

निनामा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. ना किसानों के खातों में सहायता राशि आई है और ना ही आम जनता के बिजली के बिल माफ हुए हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों का भी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

पढ़ेंःहनुमानगढ़ के इस हनुमान को सरकारी 'संजीवनी' का इंतजार, खराब हैं दोनों किडनी

भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ कि ओर से बताया गया कि कांग्रेस सरकार की आपसी फूट का खामियाजा प्रदेश की आमजनता भुगत रही है. प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे है. आमजनता बिजली के बढ़े हुए दामों से परेशान है और प्रदेश के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से शहर के गांधी चौराहे पर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिरते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ेंः झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालू

भाजपा जिला महामंत्री नारायण लाल निनामा कांग्रेस की सरकार को विफल बताते हुए कहा कि जिस सरकार को प्रदेश की जनता ने बहुमत के साथ सत्ता हासिल करवाई वह सरकार प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों और आम जनता के हितों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.

निनामा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. ना किसानों के खातों में सहायता राशि आई है और ना ही आम जनता के बिजली के बिल माफ हुए हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों का भी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

पढ़ेंःहनुमानगढ़ के इस हनुमान को सरकारी 'संजीवनी' का इंतजार, खराब हैं दोनों किडनी

भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ कि ओर से बताया गया कि कांग्रेस सरकार की आपसी फूट का खामियाजा प्रदेश की आमजनता भुगत रही है. प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. किसानों को फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे है. आमजनता बिजली के बढ़े हुए दामों से परेशान है और प्रदेश के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.