प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो एडिट कर अशिष्ट वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 3 मार्च, 2023 को प्रतापगढ़ निवासी लता शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी इसी तरह के काम करने का आदी है.
इस रिपोर्ट में बताया कि राजीव गांधी और सोनिया गांधी के फोटो से उनके चेहरे को एडिट व पेस्ट कर कूटरचित प्रकार से एक वीडियो बनाकर ट्वीटर पर वायरल किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य संकलन कर यह पाया कि उक्त वीडियो बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य द्वारा किया गया है. जो मूलत: लखीसराय, बिहार का निवासी है. वह काफी समय से संगम विहार नई दिल्ली में रह रहा है. आरोपी की ट्वीटर आईडी के विश्लेषण से भी पाया कि वह ऐसे कृत्य करने का आदी है. इस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया. टीम ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया.
पढ़ें: राष्ट्रपति से सम्मानित होने का फर्जी फोटो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा, जोधपुर से गिरफ्तार
इस प्रकरण की जांच टीम में प्रतापगढ़ पुलिस के साथ उदयपुर, कोटा पुलिस भी शामिल रही. टीम में प्रतापगढ़ सीआई रविन्द्रसिंह, हथुनिया एसएचओ शंभूसिंह, डीएसटी इंजार्च नरेन्द्रसिंह, उदयपुर डीएसटी मनमोहनसिंह, सीताराम, प्रतापगढ़ के लोकेन्द्रसिंह, मुकेशकुमार, महेन्द्र, मनोजकुमार, साइबर सेल के रमेशचन्द, महिला कांस्टेबल ऋतुराज, भिवाड़ी के कोटकासिम सीआई आदि शामिल थे.