प्रतापगढ़. जिले के हथुनिया थाना पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने चारों बदमाशों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
जिसके बाद पुलिस की ओर से बदमाशों से हथियारों के विषय में पूछताछ की जा रही है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कविया ने बताया कि शनिवार को मध्य प्रदेश राजस्थान सीमा पर राजपुरिया के निकट नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर उसमें सवार जोधपुर और बाड़मेर निवासी 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें: धौलपुर में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, कांस्टेबल को लगी गोली
इसके बाद पुलिस ने तलाशी में इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 3 जिंदा कारतूस और दो धारदार चाकू बरामद किए गए थे. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए बदमाशों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया है.
जहां से अदालत ने उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. जांच अधिकारी पीयूष कविया ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से अब हथियारों के विषय में पूछताछ के साथ यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि वह किस नियत से हथियार लेकर घूम रहे थे.