प्रतापगढ़. घंटाली थाना क्षेत्र के जामली गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. गांव के पास सड़क किनारे कोई अज्ञात 7 दिन के मासूम हो छोड़कर चला गया. एक युवक ने बच्चे को झाड़ी में (newborn found in bushes) देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.
जामली गांव में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक युवक को बच्चे की रोने की आवाज आई. उसने सड़क के किनारे झाड़ियों में देखा तो वहां नवजात पड़ा मिला. उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को कपड़े में लपेटा और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बच्चे को रोते देख कर मौके पर ही बकरी का दूध पिलाया. सूचना पर घंटाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चिकित्सा विभाग से संपर्क कर चिकित्सा कर्मियों को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी ने नवजात को घंटाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. पुष्कर में नाबालिग की हत्या, पूर्व विधायक ने कहा-बेटियां हमेशा अपनी होती हैं, उनके साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं
घंटाली थाना अधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और लगभग 7 दिन का बताया जा रहा है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में बच्चा किसका है, इसकी तलाश कर रही है. थानाधिकारी कटारा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.