प्रतापगढ़. जिले में पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान 45 प्लास्टिक के कट्टों में 936 किलों 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया. वहीं तस्कर पुलिस को चक्मा देकर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार आईजी विनीता ठाकुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और लोकल स्पेशल एक्ट के तहत अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर बुधवार को एसपी चुनाराम जाट, एएसपी अशोक मीणा और डीएसपी छोटीसाड़ी पर्वतसिंह के निर्देशन में धमोतर थाना अधिकारी बृजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के तलाया चौराहे पर अपनी टीम के साथ नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान धमोतर की तरफ से एक पिकअप आती हुई नजर आई.
सामने वर्दी में पुलिस जाब्ते को देखकर चालक द्वारा पिकअप को तेज गति से मथुरा तालाब की तरफ भगा कर ले जाने का प्रयास किया गया. जिस पर धमोतर थाना अधिकारी ने मय जाब्ते पिकअप का पीछा किया, तो कुछ दूरी पर जाकर पिकअप को खेत में छोड़कर चालक फरार हो गया.
खेतो में मक्का की बड़ी-बड़ी फसल और उबड़-खाबड़ जमीन होने के कारण पुलिस के हाथों से आरोपी फरार हो गया. पुलिस द्वारा जब पिकअप की तलाशी ली गई, तो 45 प्लास्टिक के कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया. जिसका तौल करने पर उसका वजन लगभग 936 किलो 500 ग्राम पाया गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन
थानाधिकारी धमोतर मय जाब्ते द्वारा पिकअप को जब्तकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उक्त कार्रवाई की जांच रठांजना थाना अधिकारी मांगीलाल डांगी को सौंपी गई है.