सोजत (पाली). जिले में रविवार को सोजत रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार बगड़ी थाना क्षेत्र के हीरावास निवास ट्रेन से मुम्बई से मारवाड़ आया था. सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और ट्रेन से उतर गया. इसके बाद अपने घर जाते वक्त सोजत रोड रेलवे प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया.
यह भी पढ़ें : चूरू में स्पेशल बेबी; नवजात का हार्ट शरीर से बाहर...इंफेक्शन के चलते हाई सेंटर किया रैफर
जिससे युवक की मौत हो गई . जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों इस हादसे की सूचना दी. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.