ETV Bharat / state

पाली में बदमाशों के हौसले बुलंद, दंपती पर हमला कर लूटे महिल के गले से सोने के बोर - जैतारण पुलिस

जैतारण के चांदोरा हनुमान सागर बेरे पर सो रहे दंपती पर दो हमलावरों ने हमला कर महिला के गले से सोने का बोर लूटकर भाग गए. इस दौरान बदमाशों ने महिला के गले से सोने की कंठी भी लूटने का प्रयास किया. इस बीच आरोपियों ने महिला के पति के साथ मारपीट भी की, जिसमें उनके दो दांत टूट गए. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. साथ ही जैतारण थाना क्षेत्र के आसरलाई बलाड़ा मार्ग के गंगा मैया प्याऊ के पास दिनदहाड़े लुटेरों ने एक महिला के गले से कंठी लूट कर फरार हो गए.

jaitaran news, gold chain snatched, jaitaran policeो
जैतारण में महिला से लूटे सोने के बोर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:00 AM IST

जैतारण (पाली). थाना क्षेत्र के निमाज ग्राम के सांगावास रोड स्थित चांदोरा हनुमान सागर बेरे पर सो रहे दंपती पर अज्ञात दो हमलावरों ने हमला कर महिला के गले से सोने का बोर लूट कर भाग गए. घटना के दौरान बदमाशों ने महिला के गले से सोने की कंठी भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसका पति जाग गया. तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके दो दांत टूट गए.

जैतारण थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि निमाज गांव में सांगावास रोड स्थित चांदोरा का हनुमान सागर बेरे पर 75 वर्षीय ढगलाराम अपनी पत्नी राजू देवी के साथ रात खाना खाकर घर के बाहर चौक में सो गए. आधी रात बाद दो युवक चौक में सो रही उसकी पत्नी राजू देवी का रुमाल से मुंह बंद कर सिर पर पहना बोर और गले में पहनी सोने की कंठी तोड़ने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें- सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

इस दौरान जोर-जोर से चिल्लाने पर पास ही सो रहे ढगलाराम जाग गया. तब चोरों ने ढगलाराम का भी रुमाल से मुंह बंद कर महिला के गले से सोने की कंठी तोड़ने का प्रयास किया. छीना-झपटी में वृद्ध के दो दांत टूट भी गए. अचानक हुई वारदात के कारण दंपती चिल्लाने लगे, तो आसपास के लोग जाग गए. इस दौरान लुटेरे महिला के सिर पर बंधा सोने का बोर तोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

जैतारण में मोपेड रुकवाकर महिला से छीनी सोने की कंठी

जैतारण थाना क्षेत्र के आसरलाई बलाड़ा मार्ग के गंगा मैया प्याऊ के पास दिनदहाड़े लुटेरों ने एक महिला के गले से कंठी लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जैतारण थाना के निमाज चौकी प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि हंजा देवी 65 वर्ष पत्नी सग्रामराम गुर्जर निवासी गयास आकेली गांव के केसरिया कंवर मंदिर पर धोक लगाकर मोपेड से वापस ग्यास गांव जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 238 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 11,838 पर

गांव जाते वक्त आसरलाई बलाड़ा मार्ग पर गंगा मैया प्याऊ के पास रास्ते में बाइक सवार 3 युवकों ने मोपेड रुकवा कर पेट्रोल पंप के बारे में पूछा. इस दौरान एक युवक ने चाकू से महिला के गले सोने की कंठी काटकर फरार हो गए. पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा.

जैतारण (पाली). थाना क्षेत्र के निमाज ग्राम के सांगावास रोड स्थित चांदोरा हनुमान सागर बेरे पर सो रहे दंपती पर अज्ञात दो हमलावरों ने हमला कर महिला के गले से सोने का बोर लूट कर भाग गए. घटना के दौरान बदमाशों ने महिला के गले से सोने की कंठी भी लूटने का प्रयास किया, लेकिन उसका पति जाग गया. तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके दो दांत टूट गए.

जैतारण थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि निमाज गांव में सांगावास रोड स्थित चांदोरा का हनुमान सागर बेरे पर 75 वर्षीय ढगलाराम अपनी पत्नी राजू देवी के साथ रात खाना खाकर घर के बाहर चौक में सो गए. आधी रात बाद दो युवक चौक में सो रही उसकी पत्नी राजू देवी का रुमाल से मुंह बंद कर सिर पर पहना बोर और गले में पहनी सोने की कंठी तोड़ने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें- सांसद अर्जुन राम मेघवाल का रिपोर्ट कार्ड, कितने दावे सच-कितने झूठ... देखें स्पेशल रिपोर्ट

इस दौरान जोर-जोर से चिल्लाने पर पास ही सो रहे ढगलाराम जाग गया. तब चोरों ने ढगलाराम का भी रुमाल से मुंह बंद कर महिला के गले से सोने की कंठी तोड़ने का प्रयास किया. छीना-झपटी में वृद्ध के दो दांत टूट भी गए. अचानक हुई वारदात के कारण दंपती चिल्लाने लगे, तो आसपास के लोग जाग गए. इस दौरान लुटेरे महिला के सिर पर बंधा सोने का बोर तोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

जैतारण में मोपेड रुकवाकर महिला से छीनी सोने की कंठी

जैतारण थाना क्षेत्र के आसरलाई बलाड़ा मार्ग के गंगा मैया प्याऊ के पास दिनदहाड़े लुटेरों ने एक महिला के गले से कंठी लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जैतारण थाना के निमाज चौकी प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि हंजा देवी 65 वर्ष पत्नी सग्रामराम गुर्जर निवासी गयास आकेली गांव के केसरिया कंवर मंदिर पर धोक लगाकर मोपेड से वापस ग्यास गांव जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 238 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 11,838 पर

गांव जाते वक्त आसरलाई बलाड़ा मार्ग पर गंगा मैया प्याऊ के पास रास्ते में बाइक सवार 3 युवकों ने मोपेड रुकवा कर पेट्रोल पंप के बारे में पूछा. इस दौरान एक युवक ने चाकू से महिला के गले सोने की कंठी काटकर फरार हो गए. पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.