पाली. जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. जिसके बाद शनिवार सुबह से ही बादलों ने जिले भर में अपना डेरा जमाए रखा. इस कारण से सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे.
पढ़ेंः पाली में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 16 घायल
गौरतलब है कि पाली में पिछले 10 दिनों से बारिश नही होने से उमस काफी बढ़ गई थी. उमस के कारण जिले में चर्म रोग के मरीज भी बढ़ चुके थे और लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था. लेकिन शनिवार को हुई बारिश के बाद में जिले भर में मौसम में ठंडक महसूस की गई. जिले के जैतारण, देसूरी, रानी, सोजत, मारवाड़ जंक्शन सहित कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से किसानों के चेहरों पर भी रोनक आई, वहीं लोगों को भी उमस से राहत मिली. मौसम विभाग की माने तो पाली में अगले 24 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा.