मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के ढारिया और सालरिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और अर्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जल चेतना रथ को ढारिया तथा सालरिया सरपंच द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्वच्छता तथा पॉलीथिन मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें- पाली में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेले का आयोजन
ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ धरती बचाओ, छीन रहा है जीवन हमारा, पॉलीथिन के बहिष्कार, स्वच्छ जल बेहतर कल, कम जल ज्यादा फसल, संचय जल बेहतर कल और वर्षा जल संरक्षण इत्यादि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान अर्पण सेवा संस्थान के सभी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.