ETV Bharat / state

EVM के साथ VVPT बामसेफ की उपलब्धि हैं : बामसेफ अध्यक्ष वामन

पाली जिले के बाली कस्बा में आयोजित 20 वें राज्य अधिवेशन में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपीटी मशीन बामसेफ की उपलब्धि हैं. बामसेफ के लगाए केस की वजह से यह मशीन लगाई गई हैं. इसी के साथ वक्ताओं ने ईवीएम मशीन, अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति आधारित गिनती करने की दिशा में आंदोलित होने व पूना पैक्ट की शर्तों का उल्लंघन पर प्रकाश ड़ाला.

VVPT BAMCEF Achievement with EVM, BAMCEF pali latest news,
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 1:36 AM IST

पाली. जिले के बाली कस्बा में आयोजित 20 वें राज्य अधिवेशन में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपीटी मशीन बामसेफ की उपलब्धि हैं. उन्होंने कहा कि हमारी जो ताकत हैं उसे कानून के दायरे में रहकर लगाना हैं.

पाली में बामसेफ का राष्ट्रीय अधिवेशन

उन्होंने यह भी कहा कि वीवीपीटी कानूनी लड़ाई की जीत का ही नतीजा हैं. अधिवेशन का उद्घाटन प्रारंभिक शिक्षा की सहायक निदेशक प्रीति जलापिया ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक वर्ग के संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी गोविंदसिंह चौधरी, लखपतराय मेहरडा, नियामत अली, पूर्णिमा काटकर, खेमराज कड़ेला, अशोक कुमार परमार, डॉ ललित राठौड़, देवेंद्र गोयल, पुखाराम वागोणा, मगाराम सोनल व गरिमा डांगी मौजूद थे.

प्रारंभ में अतिथियों व बामसेफ के पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष रमेश राणावत, आईटीपीए के जिलाध्यक्ष खीमाराम पंवार, राष्ट्रीय मूलनिवासी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष असाराम मीणा, बीवीएम के जिला अध्यक्ष ललित थांवलेचा, लॉयर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीमाराम मेघवाल ने स्वागत किया.

पढ़ें: हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

कार्यक्रम में बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष मघाराम हाथला, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल सुखाड़िया, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह राजू, प्रदेश संयोजक पंकज धनखड़ सहित बामसेफ के सहसंगठनों के पदाधिकारी इंजी.रमेश जाटव, प्रकाश चंद्र रैगर, मोतीलाल सिंघानिया, गोमाराम रमेशा मौजूद थे.

पाली. जिले के बाली कस्बा में आयोजित 20 वें राज्य अधिवेशन में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपीटी मशीन बामसेफ की उपलब्धि हैं. उन्होंने कहा कि हमारी जो ताकत हैं उसे कानून के दायरे में रहकर लगाना हैं.

पाली में बामसेफ का राष्ट्रीय अधिवेशन

उन्होंने यह भी कहा कि वीवीपीटी कानूनी लड़ाई की जीत का ही नतीजा हैं. अधिवेशन का उद्घाटन प्रारंभिक शिक्षा की सहायक निदेशक प्रीति जलापिया ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक वर्ग के संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी गोविंदसिंह चौधरी, लखपतराय मेहरडा, नियामत अली, पूर्णिमा काटकर, खेमराज कड़ेला, अशोक कुमार परमार, डॉ ललित राठौड़, देवेंद्र गोयल, पुखाराम वागोणा, मगाराम सोनल व गरिमा डांगी मौजूद थे.

प्रारंभ में अतिथियों व बामसेफ के पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष रमेश राणावत, आईटीपीए के जिलाध्यक्ष खीमाराम पंवार, राष्ट्रीय मूलनिवासी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष असाराम मीणा, बीवीएम के जिला अध्यक्ष ललित थांवलेचा, लॉयर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीमाराम मेघवाल ने स्वागत किया.

पढ़ें: हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

कार्यक्रम में बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष मघाराम हाथला, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल सुखाड़िया, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह राजू, प्रदेश संयोजक पंकज धनखड़ सहित बामसेफ के सहसंगठनों के पदाधिकारी इंजी.रमेश जाटव, प्रकाश चंद्र रैगर, मोतीलाल सिंघानिया, गोमाराम रमेशा मौजूद थे.

Intro:बाली(पाली). बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपीटी मशीन बामसेफ की उपलब्धि हैं.बामसेफ के लगाए केस की वजह से यह मशीन लगाई गई हैं.

Body:मेश्राम रविवार को बामसेफ के फालना के खालसा थियेटर में आयोजित 20 वें राज्य अधिवेशन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी जो ताकत हैं,उसे कानून के दायरे में रहकर लगाना हैं. उन्होंने कहा कि वीवीपीटी कानूनी लड़ाई की जीत का ही नतीजा हैं. वक्ताओं ने ईवीएम मशीन,अन्य पिछड़ा वर्ग की जाति आधारित गिनती करने की दिशा में आंदोलित होने व पूना पैक्ट की शर्तों का उल्लंघन पर प्रकाश ड़ाला.
अधिवेशन का उद्घाटन प्रारंभिक शिक्षा की सहायक निदेशक प्रीति जलापिया ने किया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में अजा,जजा,अपिव व अल्पसंख्यक वर्ग के संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी गोविंदसिंह चौधरी,लखपतराय मेहरडा,नियामत अली, पूर्णिमा काटकर, खेमराज कड़ेला, अशोक कुमार परमार,डॉ ललित राठौड़, देवेंद्र गोयल,पुखाराम वागोणा,डॉ.भावना सोलंकी,हिम्मतराम बौद्ध, एडवोकेट अमृत कटारिया, मगाराम सोनल व गरिमा डांगी मौजूद थे.
Conclusion:प्रारंभ में अतिथियों व बामसेफ के पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष रमेश राणावत,आईटीपीए के जिलाध्यक्ष खीमाराम पंवार, राष्ट्रीय मूलनिवासी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष असाराम मीणा,बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक गिरधारीलाल बारूपाल,राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ की जिलाध्यक्ष गीता बोस,बीवीएम के जिला अध्यक्ष ललित थांवलेचा, लॉयर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भीमाराम मेघवाल ने स्वागत किया.
कार्यक्रम में बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष मघाराम हाथला,भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल सुखाड़िया,राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह राजू,प्रदेश संयोजक पंकज धनखड़, सहित बामसेफ के सहसंगठनों के पदाधिकारी इंजी.रमेश जाटव, प्रकाश चंद्र रैगर, मोतीलाल सिंघानिया, तकूराम मेघवाल,पीसी पवार, गजेंद्र मेघवाल, इंद्रपाल यादव, अरविंद मेघवंशी, नरसाराम पवार,सुगनराम सिंगाडिया, वागेश्वर बामणिया,गोमाराम रमेशा मौजूद थे.
(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोद पाल सिंह)





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.