ETV Bharat / state

पाली: मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक पर किया जानलेवा हमला - पाली न्यूज

पाली के राबडियावास गांव में मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक सीमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक पर हमला कर दिया. इस हमले में महाप्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे ब्यावर अस्पताल लाया गया, जहां से डॅाक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया.

पाली न्यूज, rajasthan news,
सीमेंट फेैक्ट्री के महाप्रबंधक पर हमला
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:52 AM IST

पाली. जिले के राबडियावास गांव में संचालित हो रही एक सीमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक पर शनिवार शाम को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में महाप्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने 12 से अधिक लोगों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है. साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीमेंट फेैक्ट्री के महाप्रबंधक पर हमला

जानकारी के अनुसार राबडियावास गांव में संचालित एक सीमेंट फैक्ट्री में रेलवे लाइन के लिए भूमि आवंटित की गई थी. इस भूमि में यहां के स्थानीय किसानों की जमीन भी शामिल थी. जिसका मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिल पाया है. इसी के चलते शनिवार को गांव से गुजर रहे कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने महाप्रबंधक पर हमला कर दिया. महाप्रबंधक को घायल अवस्था में ब्यावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें. क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण बांडी नदी पर बने धोरे टूटे, नदी में मिला प्रदूषित पानी

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और महाप्रबंधक के पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस हमले में महाप्रबंधक के दोनों पैर और हाथ फैक्चर हो गए. वहीं, महाप्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पाली. जिले के राबडियावास गांव में संचालित हो रही एक सीमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक पर शनिवार शाम को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में महाप्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने 12 से अधिक लोगों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है. साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीमेंट फेैक्ट्री के महाप्रबंधक पर हमला

जानकारी के अनुसार राबडियावास गांव में संचालित एक सीमेंट फैक्ट्री में रेलवे लाइन के लिए भूमि आवंटित की गई थी. इस भूमि में यहां के स्थानीय किसानों की जमीन भी शामिल थी. जिसका मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिल पाया है. इसी के चलते शनिवार को गांव से गुजर रहे कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने महाप्रबंधक पर हमला कर दिया. महाप्रबंधक को घायल अवस्था में ब्यावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें. क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण बांडी नदी पर बने धोरे टूटे, नदी में मिला प्रदूषित पानी

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और महाप्रबंधक के पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस हमले में महाप्रबंधक के दोनों पैर और हाथ फैक्चर हो गए. वहीं, महाप्रबंधक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 12 से अधिक लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.