ETV Bharat / state

पालीः वैन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौके पर ही मौत - accident in pali

पाली के सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल-जोजावर मार्ग के पास बोगला गांव में बुधवार देर रात ईको कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई.

सिरियारी थाना , siriyari police station, accident in marwar junction
वेन ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 12:51 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल-जोजावर मार्ग के पास बोगला गांव में बुधवार को देर रात वैन (ईको कार) की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की सहायत से मृतकों के शवों को जोजावर के राजकीय अस्पताल में रखवाया. यहां पर बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार करमाल से जोजावर आ रहे थे. बोगला के पास सामने से आ रही वैन ने बाइक को टक्कर मारी दी. इससे बाइक सवार बाणियामाली के नीम सिंह (उम्र-35 साल) और करमाल के भैरूलाल ( उम्र-27 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें. राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस की सहायता से शव को जोजावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पर बुधवार को मृतक के भाई उदय सिंह की प्राथमिकी पर मामला दर्ज किया गया और शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

मारवाड़ जंक्शन (पाली). सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल-जोजावर मार्ग के पास बोगला गांव में बुधवार को देर रात वैन (ईको कार) की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की सहायत से मृतकों के शवों को जोजावर के राजकीय अस्पताल में रखवाया. यहां पर बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार करमाल से जोजावर आ रहे थे. बोगला के पास सामने से आ रही वैन ने बाइक को टक्कर मारी दी. इससे बाइक सवार बाणियामाली के नीम सिंह (उम्र-35 साल) और करमाल के भैरूलाल ( उम्र-27 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें. राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस की सहायता से शव को जोजावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पर बुधवार को मृतक के भाई उदय सिंह की प्राथमिकी पर मामला दर्ज किया गया और शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.