पाली. जिले की सात नगरपालिका क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर पाली में दोनों ही बड़ी पार्टियां अपनी तैयारियों में लग गई है. दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेताओं की ओर से अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क का दौर लगातार जारी है. इसी के तहत रविवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत सोजत में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जन रैली निकालने आ रहे हैं.
वह सोजत के विभिन्न वार्डों में घूमकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे. इसको लेकर सोजत में तैयारियां जोरों पर चल रही है. इधर, दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की ओर से भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे जा रहे हैं. शनिवार रात को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पाली विधानसभा प्रत्याशी महावीर सिंह सुकलाई और सेवा दल के जिलाध्यक्ष मोहन हटेला सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने सादड़ी क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे थे.
पढ़ेंः किसकी जवाबदेही! अचानक सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, चालक समेत एक युवती घायल
बता दें कि पाली की नगरपालिका क्षेत्रों में 28 जनवरी को मतदान होने वाले हैं. इसको लेकर पाली के इन सभी क्षेत्रों में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है. नगर पालिका क्षेत्र में 76, फालना नगर पालिका क्षेत्र में 96, जैतारण नगर पालिका क्षेत्र में 83, रानी खुर्द नगर पालिका क्षेत्र में 82, सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 105, सोजत सिटी नगर पालिका क्षेत्र में 115 और तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 101 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे जो शाम को 5 बजे तक चलेगा. 7 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे. वहीं, 8 फरवरी को नगर पालिका उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे.