पाली. जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है. युवक तैरना नहीं जानते थे, जिसके कारण ये हादसा हो गया. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला.
घटना जिले की रोहट थाना क्षेत्र के ढाबर गांव की है जहां छोटे ढाबर में मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम छोटी ढाबर पहुंची. जहां पर एक युवक को ग्रामीणों ने पहले ही बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया था. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी युवक का शव ढूंढने में गोताखोरों की टीम को 3 घंटे का समय लग गया. काफी मशक्कत के बाद दूसरे युवक का भी शव तालाब से निकाल दिया गया और उसे भी रोहट अस्पताल मोर्चरी ले जाया गया. जहां बुधवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें: जालोरः गणपति विसर्जन को लेकर दो गुट आपस में भिड़े... तीन युवक गंभीर घायल
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ढाबर गांव में धूमधाम से गणपति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. जिसके चलते ढाबर के तालाब में गणपति का विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान श्यामाराम पुत्र बालाराम जाती भाट (बंजारा) उम्र 19 वर्ष निवासी ढाबर व सोनाराम पुत्र पेमाराम जाती भाट (बंजारा) उम्र 18 वर्ष निवासी ढाबर प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान गहरे पानी में चले गए. जहां पानी के वेग को सह नहीं पाने के कारण डूब गए.
ग्रामीणों की मदद से पहले सोनाराम को निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं श्यामराम का शव निकलने के लिए पुलिस व गोताखोरों का दल बुलवाया गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे शव को भी निकल दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है. जहां बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा. वहीं दोनों युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है.