सोजत (पाली). जिले के सोजत कस्बे के मोड्ड भट्टा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे दो मजदूरों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. साथ ही एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सोजत राजकीय अस्पताल लाया गया था. लेकिन गंभीर हालत की वजह से उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- अंधविश्वासः पेट में दर्द हुआ तो 4 साल के मासूम को गर्म जंजीर से दागा...हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर बूंदी निवासी महावीर, विक्रम और विनोद हैं. मंगलवार को तीनों बिल्डिंग की बालकनी पर लोहे की पाइप लेकर काम कर रहे थे. अचानक पाइप बालकनी के बाहर 11 किलोवाट के बिजली के तारों से छू गया. जिससे तीनों मजदूर करंट से झुलस कर नीचे गिरे. जिसमें महावीर और विक्रम की मौत हो गई. वहीं विनोद को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
सूचना पर सोजत पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और घटना स्थल का मौका मुयाना किया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मोचर्री में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.