सोजत (पाली). सोजत कस्बे के निकटवर्ती लुंडावास गांव में मंगलवार शाम को एक मंदिर की निर्माणाधीन दीवार ढह गई. इस दौरान वहां काम कर रहे 5 मजदूर दीवार के मलबे में गए. जिनमें से 2 श्रमिकों की मौत हो चुकी हैं. वहीं एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे श्रमिकों को बाहर निकलवाने का काम करवा रहे थे.
जानकारी के अनुसार लुंडावास मे एक मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को मंदिर की एक तरफ की दीवार खड़ी की गई थी. शाम के समय सभी श्रमिक घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान दीवार ढह गई. इस दर्दनाक हादसे में जाकिर खान और हर्षा देवासी की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है.