जैतारण (पाली). जिले के रास थाना पुलिस ने भीमगढ़ मार्ग पर एक ट्यूबवेल में लगे बिजली मोटर की केबल चुराकर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर केबल, केबल काटने के प्रयोग में लिए गए उपकरण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
रास थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 23 जून को बगतपुरा निवासी पप्पू काठात पुत्र समदा काठात ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि भीमगढ़ रोड पर एक निजी ट्यूबवेल खुदी हुई है. अज्ञात चोरों ने करीब साढे 650 फीट केबल काटकर 130 फिट सर्विस लाइन चुरा ले गए.
पढ़ेंः बेटे ने चिकित्सक पिता को निशाना बनाते हुए की फायरिंग, 10 साल का बच्चा आ गया चपेट में
पुलिस टीम ने मुखबिरों के सहयोग और साइबर तकनीकी की सहायता से भीमगढ़ निवासी महेश 24 साल पुत्र सुखदेव नायक और प्रताप कुमार 20 पुत्र शंकरलाल कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी करना कबूल किया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियां और नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के मामले के खुलासे को लेकर उनके साथ हेड कांस्टेबल पन्नाराम, कांस्टेबल करतार सिंह और सुरेंद्र कोथ कैलाश की भूमिका अहम रही.