जैतारण (पाली). जिले में डीएफसीसी इकबालगढ़ से रेवाड़ी प्रोजेक्ट के दौरान सेंदड़ा थाना क्षेत्र के धोलिया सरहद में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार चोरों ने रेलवे इलेक्ट्रिक लाइनिंग के कार्य में लगे कॉपर तार की चोरी कर घटना को अंजाम दिया है. जिसकी सूचना मिलते ही कंपनी के सुरक्षा अधिकारी राम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और सेंदड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद हेड कांस्टेबल बाबू सिंह भाटी मय पुलिस जाब्ते ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि सुरक्षा गार्ड होते हुए भी रेलवे लाइन से कॉपर तार चोरी हो गया. वहीं दूसरी ओर थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी में चोर पोल पर से 225 मीटर कॉपर की तार काट कर फरार हो गए थे. वहीं चोरी किए गए तार की कीमत बाजार में लाख रुपये की बताई जा रही है.
बांगड़ ग्राम से बर के मध्य डीएफसीसी के अधीन एलएनटी कंपनी की ओर से रेलवे विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. इसके लिए कॉपर तार लगाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस को आशंका है कि चोरों ने पहले जगह के बारे में पूरी तहकीकात की फिर उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस की ओर से चोरों की तलाश जारी है.
पढ़ें: बूंदी में कोरोना कहर जारी, 30 पॉजिटिव मामले आए सामने
जैसलमेर में चोरों ने मकान में लगाई सेंध...
शहर में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. चोर एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं. चोरों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए देर रात एक रहवासी मकान पर सेंध लगाकर करीब 25 तोला सोना व नकदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण थाना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, एसआई हनीफ खान सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और वारदात की जांच में जुट गई है.