ETV Bharat / state

पालीः बेड के इंतजार में युवक ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

पाली जिले से एक हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है. जिले के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर अस्पताल में बेड नहीं मिलने से डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार करने के बाद एक युवक ने अपनी अंतिम सांस ले ली.

युवक ने एम्बुलेंस में ही तोड़ा दम, Rajasthan News
युवक ने एम्बुलेंस में ही तोड़ा दम
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:11 AM IST

पाली. जिले के बांगड़ अस्पताल से मानवता के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर अस्पताल में बेड नहीं मिलने से डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार करने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया.

बता दें, शुक्रवार शाम को परिजन सिरोही जिले के पिंडवाड़ा से 36 साल के नरेश अग्रवाल पुत्र जगदीश प्रसाद को इलाज के लिए बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन परिजनों को बेड नहीं मिला. वहां, युवक करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस में ही बेड मिलने का इंतजार करता रहा. आखिरकार युवक ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

इसके बाद परिजन अस्पताल में ही विलाप करने लगे. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बेड नहीं मिलने का आरोप लगाया. उधर, अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ डॉ. आरके विश्नोई ने बताया कि युवक कोरोना संदिग्ध था, जो शाम को पिंडवाड़ा से बांगड़ अस्पताल ब्रॉड डेड आया था. हमारे स्टाफ ने बेड की व्यवस्था के प्रयास शुरू कर दिए थे. उसे ऑक्सीजन पर ही एंबुलेंस में लाया गया था.

पाली. जिले के बांगड़ अस्पताल से मानवता के शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर अस्पताल में बेड नहीं मिलने से डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार करने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया.

बता दें, शुक्रवार शाम को परिजन सिरोही जिले के पिंडवाड़ा से 36 साल के नरेश अग्रवाल पुत्र जगदीश प्रसाद को इलाज के लिए बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन परिजनों को बेड नहीं मिला. वहां, युवक करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस में ही बेड मिलने का इंतजार करता रहा. आखिरकार युवक ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः SPECIAL : जोधपुर के अस्पतालों पर मरीजों का दबाव...भर्ती होने के लिए करना पड़ रहा 'डिस्चार्ज' का इंतजार, भटक रहे परिजन

इसके बाद परिजन अस्पताल में ही विलाप करने लगे. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बेड नहीं मिलने का आरोप लगाया. उधर, अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ डॉ. आरके विश्नोई ने बताया कि युवक कोरोना संदिग्ध था, जो शाम को पिंडवाड़ा से बांगड़ अस्पताल ब्रॉड डेड आया था. हमारे स्टाफ ने बेड की व्यवस्था के प्रयास शुरू कर दिए थे. उसे ऑक्सीजन पर ही एंबुलेंस में लाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.