पाली. पिछले कई दिनों से ही पाली जिले में मानसून ने अपनी बेरुखी दिखाई थी. रविवार रात से उस मानसून ने पाली पर अपनी मेहर बरसाना शुरू कर दिया है. पाली जिले के सभी हिस्सों में रविवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर सोमवार दोपहर तक लगातार जारी है.
पाली में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी जगह जल लबालब होने लग गया है. वहीं पाली के ज्यादातर सभी बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. इधर पाली में पिछले 20 दिनों से आम जनता जो उमस से परेशान थी. उनके लिए मौसम सुहावना होने लगा है. ऐसे में बारिश के इस सुहावने मौसम को देखते हुए पाली जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर भी लोगों की भीड़ लगने लगी है.
वहीं, सोमवार शाम 5 बजे की बात करें तो पाली में औसत 64 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. अभी पाली में बारिश का दौर जारी है वहीं पाली के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ती जा रही है.
पाली जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम की बात करें तो पाली में शाम को 5 बजे तक जिले के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की सूचना मिली है. पाली के 52 बांधों में से 27 बांधों में तेजी से पानी की आवक हो रही है. पाली के सबसे बड़े जवाई बांध की बात करें तो जवाई बांध में शाम 5 बजे तक पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है और जवाई बांध में शाम 5 बजे तक भेज 32 फीट तक पहुंच चुका है.
पढ़ें- सिरोही में रिमझिम बारिश का दौर जारी, शिवगंज में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 131 एमएम बरसात
देर रात तक पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग की ओर से जवाई बांध में रात 12 बजे तक 34 फीट तेज होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इधर, मेवाड़ क्षेत्र में हुई बारिश के चलते जवाई बांध के सहायक सेई बांध में भी पानी की आवक बढ़ती जा रही है. पाली जिले में भी अभी बारिश सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही है मौसम विभाग की साइट की माने तो पाली जिले में बारिश के हालात अगले 3 दिनों तक इसी प्रकार से रहने वाले है.