पाली. जिले में मौसम में बदलाव का दौर अब भी जारी है. जिले में पिछले कई दिनों से पारा लगातार गिरता जा रहा है. इसके चलते लोगों के जनजीवन और स्वास्थ्य पर भी खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है.
पिछले 7 दिनों की बात करें तो अधिकतम पारा औसतन 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में आ रहे इस अंतर के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. तापमान के इस अनियंत्रित पारे के कारण बांगड़ अस्पताल में सर्दी, जुखाम, बुखार और खांसी के मरीजों में खासी बढ़ोतरी हुई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अभी पाली में कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट ही रहेगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा
मौसम विभाग के अनुसार पाली में रविवार का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शनिवार को जिले में न्यूनतम पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया. पाली में अभी मौसम की स्थिति देखे तो दोपहर के समय धूप के कारण लोगों को पसीने छूट रहे हैं. वहीं शाम होते-होते ठिठुरन बढ़ रही है.
इसके चलते शाम होते ही लोग अपने घरों में ही दुबके नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक पाली में मौसम के हालात इसी प्रकार से रहने वाले हैं. सर्दी का असर भी यूं ही बरकरार रहेगा.