पाली. शहर सहित जिलेभर में गर्मी अपना सितम दिखाना शुरू कर चुकी है. पिछले 7 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 7 दिनों के औसत तापमान की बात करें तो, वो 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. वहीं, शुक्रवार सबसे गर्म दिन रहा. इस दिन जिले में तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
लोगों की बढ़ी परेशानी...
जिले में बढ़ते तापमान के चलते लोगों का जनजीवन भी खासा प्रभावित हुआ है. दोपहर 11 बजे के बाद लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन के चलते शहर में कर्फ्यू होने के कारण लोग अपने घरों में ही रह रहे थे. लेकिन अब लोग अतिआवश्यक काम होने पर ही दोपहर में अपने घरों से बाहर आ रहे हैं.
42 डिग्री तापमान होने के चलते प्रशासन भी दोपहर के समय विभिन्न चौराहों और नाकों पर लगे पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों के लिए गर्मी से बचाने के विभिन्न जतन भी करता नजर आ रहा है.
पढ़ेंः आदिवासियों के 'हरा सोना' पर कोरोना का ग्रहण, 28 लाख से अधिक का नुकसान
मौसम विभाग की साइट की मानें तो पिछले कई दिनों से जिले में तापमान में उठापटक देखने को मिल रही है. जहां 10 दिन पहले तक जिले के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर चल रहा था और कई दिनों से बादल छाए हुए थे. उसके बाद में धूल भरी आंधियों का दौर चला. लेकिन पिछले 7 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विशेषज्ञों की मानें तो, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है.
पिछले सात दिनों में ऐसा रहा पाली का तापमान...
8 मई - 41.6 डिग्री सेल्सियस
9 मई - 42.6 डिग्री सेल्सियस
10 मई - 42 डिग्री सेल्सियस
11 मई - 43.6 डिग्री सेल्सियस
12 मई - 41.6 डिग्री सेल्सियस
13 मई - 41.6 डिग्री सेल्सियस
14 मई - 40 डिग्री सेल्सियस
15 मई - 43.6 डिग्री सेल्सियस