पाली. जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले मुंडारा गांव में एक किशोरी ने अपने घर के दूसरे माले पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी ने जब आत्महत्या की उस समय उसके घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. परिवार के सदस्यों द्वारा घर वापस लौटने के बाद किशोरी के आत्महत्या की जानकारी मिली.
परिजनों की सूचना पर सादड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी के शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद किशोरी के घर के आगे ग्रामीणों की खासी भीड़ लग गई. वहीं अपनी बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देख माहौल गमगीन हो गया.
सादड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंडारा निवासी रेखा अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती थी. गुरुवार को उसके परिजन किसी कार्य से बाहर गए हुए थे. इस दौरान पीछे से उसने अपने घर के दूसरे माले पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेखा के पिता मोहनलाल जब घर पर लौटे तो उन्हें इसकी सूचना मिली.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और इस मामले में मृग में दर्ज किया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका रेखा के बड़े भाई खोंगाराम उर्फ रमेश कुमार ने भी 9 वर्ष पूर्व पुणे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतका का भाई पुणे में किराने की दुकान पर कार्य करता था. पुलिस ने मृतका के परिजनों से आत्महत्या के कारण पूछने की कोशिश की, लेकिन परिजन खुद भी उसके आत्महत्या से अचंभित थे. परिजनों का कहना था कि आत्महत्या करने जैसा उनके सामने कोई भी कारण नहीं आया था.