बाली (पाली). जिले के देसूरी में गुरुवार को एक शिक्षिका का सुसाइड करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका ने अपने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि शिक्षिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गरासिया कॉलोनी में कार्यरत थी. वहीं, शिक्षिका के पास से कोई सुसाइड नोट मिलने की जानकारी नहीं है.
जानकारी के अनुसार पाली जिले के देसूरी में गुरुवार शाम नीतू खत्री (30) पुत्री कैलाश कुमार निवासी देसूरी हाल ने अपने घर पर सुसाइड कर ली. पुलिस ने बताया कि शिक्षिका ने अपने घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे की छत में लगी लोहे की ऐंगल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने शिक्षिका के शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- कोटा: अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बता दें कि शिक्षिका के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, अबतक शिक्षिका के सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसडीएम के पास भेज दी है.
पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत से गमजदा राजस्थान मूल के एक युवक ने कोयंबटूर में किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार मृतका शिक्षिका नीतू खत्री की शादी वर्ष 2015 में बूंदी जिले में हुई थी, लेकिन साल 2017 में शिक्षिका का कोर्ट के माध्यम से तालाक हो गया था. वहीं, वर्तमान में नीतू घाणेराव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गरासिया कॉलोनी मुछाला महावीर रोड पर शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.