पाली. शहर में बुधवार देर रात कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. इस संदिग्ध के मिलने के बाद में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मरीज ने जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचना देते हुए बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब हुआ है और उसे सांस की दिक्कत होते हुए तेज बुखार आ रहा है.
इस पर प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस युवक को बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया. साथ ही एहतियात के तौर पर बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के आसपास में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा युवक के परिजनों को भी अब अलग वार्ड में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह युवक 27 जनवरी को चीन से भारत लौटा था.
पढ़ें- मॉक ड्रिलः प्लेन क्रैश की सूचना ने अधिकारियों के उड़ाए होश
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि युवक चीन में MBBS की पढ़ाई कर रहा है और चीन में कोरोना वायरस की त्रासदी के चलते यह 27 जनवरी को भारत लौटा था. इसके भारत लौटने पर एयरपोर्ट पर इसका पूरी तरह से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था. उस समय इसे स्वस्थ बताते हुए इसके घर पाली भेज दिया गया था.
लेकिन बुधवार देर रात को इस युवक ने जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी कि उसे तेज बुखार है साथ ही उसको सांस लेने में दिक्कत आ रही है. इस पर प्रशासन ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर अस्पताल में इसके लिए डॉक्टर को तैनात कर दिया है. जिससे इस वायरस की पुष्टि होने पर पूरी तरह से अन्य लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए.