ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना काल में भी खनक रहीं पाली की चूड़ियां, लोगों को मिल रहा रोजगार - चूड़ी उद्योग

पाली जिले में संचालित हो रही 1500 से ज्यादा चूड़ी की छोटी फैक्ट्रियों से 5 से 7 हजार लोगों को हर दिन रोजगार मिल रहा है. यहां बनने वाली चूड़ियों पर कुंदन की बुनाई और फैंसी स्टोर पर सजी यहां की चूड़ियां ग्राहकों को खूब लुभाती हैं.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
राजस्थान के पाली जिले का चूड़ी उद्योग
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:41 PM IST

पाली. लोगों को रोजगार देने में पाली का कपड़ा उद्योग पूरे देश में जाना जाता है. यहां का चूड़ी उद्योग अब लोगों को रोजगार देने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहा है. पाली का चुड़ी उद्योग धीरे-धीरे अपनी पहचान देश और विदेश में बनाता जा रहा है. ये उद्योग आसपास के जिलों के लोगों को भी अब रोजगार के नए आयाम से जोड़ने लगा है. हर दिन पाली के उद्योग से 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है.

राजस्थान के पाली जिले का चूड़ी उद्योग

पिछले 10 सालों में पाली के चुड़ी उद्योग ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अलग-अलग रंगों एवं मोतियों को बुनने में यहां के लोगों ने अब महारत हासिल कर दी है. जब भी बेहतरीन बुनाई वाली चूड़ियों की बात होती है तो एक नाम पाली के चूड़ी उद्योग का भी महिलाओं के मुंह पर आ जाता है.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
चूडियों को आकार देता कारीगर

पाली में 1500 से ज्यादा छोटी चूड़ी की फैक्ट्रियां-

वर्तमान में पाली में 1500 से ज्यादा छोटी चूड़ी की फैक्ट्रियां चल रही हैं जिन से 5 से 7 हजार लोगों को प्रतिदिन रोजगार मिल रहा है. इस चूड़ी उद्योग से महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मिला है. हर दिन पाली शहर में रहने वाली एक महिला 200 से 250 चूड़ियों पर कुंदन की बुनाई कर देती है. फैंसी स्टोर पर सजी यहां चूडियां ग्राहकों को खूब लुभाती हैं.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
चूड़ी फैक्ट्री की एक तस्वीर

यहां के लोगों का कहना है कि पाली में कुछ दिन पहले तक रोजगार का एकमात्र साधन यहां का कपड़ा उद्योग ही था. यहां महिला एवं पुरुष सभी के लिए अलग-अलग और रोजगार के आयाम थे. पुरुष जहां पर रंगाई छपाई का काम करते थे तो वहीं महिलाएं इस कपड़े की धुलाई होने के बाद इसे सुखाने का काम करती थी. धीरे-धीरे कपड़ा उद्योग का रंग फीका पड़ने पर महिलाएं एवं पुरुष बेरोजगार होने लगे.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
रंग विरंगें मोती जिनसे चूड़ियां तैयार की जाती हैं

बेरोजगारी के बीच पाली में शुरू हुए चूड़ी उद्योग ने बेरोजगारों को एक बार फिर से रोजगार दे दिया. अब पाली के कई मोहल्लों में महिलाएं दिन भर अपने घर में ही इन चूड़ियों पर कुंदन लगाकर अपने रोजगार से घर की आर्थिक स्थिति में मदद कर रही है.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
चूड़ियों पर कुंदन लगाती महिलाएं
देश-विदेश में जाती हैं पाली में बनी चूड़ियां-
पाली शहर में चूड़ी उद्योग से जुड़े व्यापारियों की मानें तो यहां पर लोग धीरे धीरे कुंदन लगाने में हुनरमंद हो चुके हैं और अभी भी लोग सीख रहे हैं. यहां के लोगों द्वारा चूड़ी पर लगाए गए हीरो और कुंदन की डिजाइन देश के बड़े शहरों की महिलाओं को काफी लुभा रही है.
यहां की डिजाइन को पसंद करते हुए यहां से चूड़ियों का माल विदेशों में भी एक्सपोर्ट हो रहा है. पाली जिले के चूड़ी उद्योग से जुड़े छोटे उद्यमियों को खासा फायदा भी हो रहा है.

पाली. लोगों को रोजगार देने में पाली का कपड़ा उद्योग पूरे देश में जाना जाता है. यहां का चूड़ी उद्योग अब लोगों को रोजगार देने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहा है. पाली का चुड़ी उद्योग धीरे-धीरे अपनी पहचान देश और विदेश में बनाता जा रहा है. ये उद्योग आसपास के जिलों के लोगों को भी अब रोजगार के नए आयाम से जोड़ने लगा है. हर दिन पाली के उद्योग से 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है.

राजस्थान के पाली जिले का चूड़ी उद्योग

पिछले 10 सालों में पाली के चुड़ी उद्योग ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अलग-अलग रंगों एवं मोतियों को बुनने में यहां के लोगों ने अब महारत हासिल कर दी है. जब भी बेहतरीन बुनाई वाली चूड़ियों की बात होती है तो एक नाम पाली के चूड़ी उद्योग का भी महिलाओं के मुंह पर आ जाता है.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
चूडियों को आकार देता कारीगर

पाली में 1500 से ज्यादा छोटी चूड़ी की फैक्ट्रियां-

वर्तमान में पाली में 1500 से ज्यादा छोटी चूड़ी की फैक्ट्रियां चल रही हैं जिन से 5 से 7 हजार लोगों को प्रतिदिन रोजगार मिल रहा है. इस चूड़ी उद्योग से महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मिला है. हर दिन पाली शहर में रहने वाली एक महिला 200 से 250 चूड़ियों पर कुंदन की बुनाई कर देती है. फैंसी स्टोर पर सजी यहां चूडियां ग्राहकों को खूब लुभाती हैं.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
चूड़ी फैक्ट्री की एक तस्वीर

यहां के लोगों का कहना है कि पाली में कुछ दिन पहले तक रोजगार का एकमात्र साधन यहां का कपड़ा उद्योग ही था. यहां महिला एवं पुरुष सभी के लिए अलग-अलग और रोजगार के आयाम थे. पुरुष जहां पर रंगाई छपाई का काम करते थे तो वहीं महिलाएं इस कपड़े की धुलाई होने के बाद इसे सुखाने का काम करती थी. धीरे-धीरे कपड़ा उद्योग का रंग फीका पड़ने पर महिलाएं एवं पुरुष बेरोजगार होने लगे.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
रंग विरंगें मोती जिनसे चूड़ियां तैयार की जाती हैं

बेरोजगारी के बीच पाली में शुरू हुए चूड़ी उद्योग ने बेरोजगारों को एक बार फिर से रोजगार दे दिया. अब पाली के कई मोहल्लों में महिलाएं दिन भर अपने घर में ही इन चूड़ियों पर कुंदन लगाकर अपने रोजगार से घर की आर्थिक स्थिति में मदद कर रही है.

pali news in hindi, rajasthan news in hindi, पाली का चूड़ी उद्योग, चूड़ियों का व्यापार, bangle-industry-of-pali, pali-district-in-rajasthan, special-story-of-bangle
चूड़ियों पर कुंदन लगाती महिलाएं
देश-विदेश में जाती हैं पाली में बनी चूड़ियां-
पाली शहर में चूड़ी उद्योग से जुड़े व्यापारियों की मानें तो यहां पर लोग धीरे धीरे कुंदन लगाने में हुनरमंद हो चुके हैं और अभी भी लोग सीख रहे हैं. यहां के लोगों द्वारा चूड़ी पर लगाए गए हीरो और कुंदन की डिजाइन देश के बड़े शहरों की महिलाओं को काफी लुभा रही है.
यहां की डिजाइन को पसंद करते हुए यहां से चूड़ियों का माल विदेशों में भी एक्सपोर्ट हो रहा है. पाली जिले के चूड़ी उद्योग से जुड़े छोटे उद्यमियों को खासा फायदा भी हो रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.