पाली. लॉकडाउन के चलते कहीं न कहीं सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे सबसे बड़ी समस्या है, जिनकी इन हालातों में मौत हो जा रही है और परिवार के लोग बाहर रह रहे हो. ऐसा ही एक मामला पाली जिले के तखतगढ़ गांव के पास पावा का है, जहां एक पिता के मरने के बाद उसका इकलौता बेटा उसके अंतिम संस्कार में पहुंच सका.
इस दौरान परिवार के लोगों ने बेटे और बहु को पिता के अंतिम दर्शन वीडियो कॉल के माध्यम से कराए और मुखाग्नि की क्रिया भी सम्पन्न कराई. सोशल मीडिया पर पिता के इस अंतिम संस्कार की घटना काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
पढ़ें- पाली में प्रशासन सतर्क, अभी तक कोरोना के सिर्फ 2 मामले
बताया जा रहा है कि पावा निवासी घेवरचंद माली का इकलौता पुत्र रमेश कुमार और उसका परिवार मुंबई में रहता है. लॉकडाउन के चलते बहु और बेटे नहीं लौट पाए. बीते चार माह से मृतक बीमार चल रहा था. इस बीच मंगलवार को अचानक उसकी मौत हो गई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पुत्र ने पावा आने के काफी जतन किए, लेकिन उसे आने की अनुमति नहीं मिल पाई.