सोजत(पाली). सोजत पुलिस ने मंगलवार को सांडिया के पास हाईवे पर घेराबंदी कर बाड़मेर के बहुचर्चित हरीश हत्याकांड मामले के आरोपी विरेन्द्र खींचड़ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बाड़मेर, जालोर व जोधपुर ग्रामीण इलाके में अपहरण, लूट, तस्करी व मारपीट जैसे अपराधों के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. जोधपुर रेंज में उसे मोस्ट वांटेड आरोपी घोषित कर रखा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के बाइक पर सांडिया की ओर जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. इस दौरान बाइक पर आए आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल तानकर पुलिस दल को मारने और खुद की कनपटी पर पिस्टल तानकर खुद को मारने की धमकी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का ध्यान भटकाकर उसे दबोचा लिया और बरामद पिस्टल की जांच की तो उसमें एक भी कारतूस नहीं मिला.