ETV Bharat / state

बहुचर्चित हरीश हत्याकांड में वांछित आरोपी विरेन्द्र खींचड़ गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

सोजत में पुलिस ने सांडिया के पास हाईवे पर घेराबंदी कर मोस्ट वांटेड आरोपी विरेंद्र खींचड़ को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर के बहुचर्चित हरीश हत्याकांड मामले में भी विरेंद्र आरोपी है. साथ ही जोधपुर रेंज में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है.

मोस्ट वांटेड आरोपी विरेन्द्र खींचड़ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:29 PM IST

सोजत(पाली). सोजत पुलिस ने मंगलवार को सांडिया के पास हाईवे पर घेराबंदी कर बाड़मेर के बहुचर्चित हरीश हत्याकांड मामले के आरोपी विरेन्द्र खींचड़ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बाड़मेर, जालोर व जोधपुर ग्रामीण इलाके में अपहरण, लूट, तस्करी व मारपीट जैसे अपराधों के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. जोधपुर रेंज में उसे मोस्ट वांटेड आरोपी घोषित कर रखा था.

मोस्ट वांटेड आरोपी विरेन्द्र खींचड़ गिरफ्तार, सोजत पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

पुलिस ने बताया कि आरोपी के बाइक पर सांडिया की ओर जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. इस दौरान बाइक पर आए आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल तानकर पुलिस दल को मारने और खुद की कनपटी पर पिस्टल तानकर खुद को मारने की धमकी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का ध्यान भटकाकर उसे दबोचा लिया और बरामद पिस्टल की जांच की तो उसमें एक भी कारतूस नहीं मिला.

सोजत(पाली). सोजत पुलिस ने मंगलवार को सांडिया के पास हाईवे पर घेराबंदी कर बाड़मेर के बहुचर्चित हरीश हत्याकांड मामले के आरोपी विरेन्द्र खींचड़ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बाड़मेर, जालोर व जोधपुर ग्रामीण इलाके में अपहरण, लूट, तस्करी व मारपीट जैसे अपराधों के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. जोधपुर रेंज में उसे मोस्ट वांटेड आरोपी घोषित कर रखा था.

मोस्ट वांटेड आरोपी विरेन्द्र खींचड़ गिरफ्तार, सोजत पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

पुलिस ने बताया कि आरोपी के बाइक पर सांडिया की ओर जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. इस दौरान बाइक पर आए आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया. इस दौरान आरोपी ने पिस्टल तानकर पुलिस दल को मारने और खुद की कनपटी पर पिस्टल तानकर खुद को मारने की धमकी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का ध्यान भटकाकर उसे दबोचा लिया और बरामद पिस्टल की जांच की तो उसमें एक भी कारतूस नहीं मिला.

Intro:सोजत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोस्ट वांटेड आरोपी विरेन्द्र खीचङ को पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार Body:सोजत (पाली)।

बाङमेर के बहु चर्चित हरिश हत्या कांड का फरार आरोपी विरेन्द्र जाट को सोजत पुलिस घेरा बन्दी कर धर दबोचा। सोजत शरहद के सांडिया के पास बाईक पर जा रहे आरोपी जब पुलिस की घेराबंदी मे आया तो जैब से पिस्तौल बाहर निकाल पुलिस पर व खुद की कन पट्टी पर पिस्तौल तान कर धमकी देने लागा आखिर पुलिस ने आरोपी का ध्यान भटका कर आरोपी को दबोचा तो आरोपी के कब्जे से पिस्तौल खाली निकली पुलिस ने आरोपी को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर जांच शुरू की। गोरतलब है कि अपराधी विरेन्द्र जाट के विरुद्घ हत्या के अलावा लूट अपहरण मादक पदार्थों की तस्करी व मारपीट के विभिन्न थानो मे मामले दर्ज हैं एवं अपराधी के विरुद्घ जौधपुर कमिशनरेट द्वारा मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित किया हुआ है
शुरू से होनहार बाहरी मे विज्ञान वर्गमे 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले और नर्सिंग मे चयन डाक्टर की पढाई पास कर चुके विरेन्द्र जाट अपराधिक दुनिया में कदम कुसंगति से पङा जिससे विरेन्द्र आपराधिक जगत मे हाई स्टाइल जिंदगी जिने लगा। जो अब पुलिस गिरफ्त मे है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.