ETV Bharat / state

पालीः सोजत के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर हमला - शिवपुरा पीएससी

पाली के सोजत में सरपंच उम्मीदवार के परिजनों पर बीच रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.

पाली की खबर, Sarpanch candidate Jyoti Meghwal
शिवपुर सरपंच प्रत्याशी के परिवार पर हमला
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:22 PM IST

सोजत (पाली). जिले के सौजत क्षेत्र के शिवपुरा सरपंच उम्मीदवार के परिजनों पर अज्ञात लोगों ने मारपीट की है. जिसके कारण इस हमले में युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा सरपंच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन मोडावस से शिवपुरा चुनाव प्रचार करने जा रहे थे. इस बीच रास्ते में उनकी कार को रूकवाकर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.

बता दें कि इस हमले में सरपंच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन घायल हो गए. घायल युवक नेमाराम मेघवाल को चिकित्सकों ने शिवपुरा पीएससी से गम्भीर हालात को देखते पाली रेफर किया है.

शिवपुर सरपंच प्रत्याशी के परिवार पर हमला

वहीं, इस हमले में एक महिला के भी चोटे आई है. एकबारगी अचानक हुए हमले से सरपंच प्रत्याक्षी समर्थक आक्रोशित होकर थाने में पहुंच गए. इसके बाद थाने का घेराव कर विरोध जताया और जल्द हमलावरों को पकड़ने की मांग की.

पढ़ें- पाली में जन्मे धड़ से जुड़े हुए जुड़वां बच्चे, जोधपुर AIIMS किया रेफर

विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाईस कर मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब परिजन और समर्थक माने. फिलहाल घायल नेमाराम मेघवाल के शिर में और हाथ में चोटे आने से पाली बांगड अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, शिवपुरा थाना पुलिस पाली अस्पताल पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.

सोजत (पाली). जिले के सौजत क्षेत्र के शिवपुरा सरपंच उम्मीदवार के परिजनों पर अज्ञात लोगों ने मारपीट की है. जिसके कारण इस हमले में युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा सरपंच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन मोडावस से शिवपुरा चुनाव प्रचार करने जा रहे थे. इस बीच रास्ते में उनकी कार को रूकवाकर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.

बता दें कि इस हमले में सरपंच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन घायल हो गए. घायल युवक नेमाराम मेघवाल को चिकित्सकों ने शिवपुरा पीएससी से गम्भीर हालात को देखते पाली रेफर किया है.

शिवपुर सरपंच प्रत्याशी के परिवार पर हमला

वहीं, इस हमले में एक महिला के भी चोटे आई है. एकबारगी अचानक हुए हमले से सरपंच प्रत्याक्षी समर्थक आक्रोशित होकर थाने में पहुंच गए. इसके बाद थाने का घेराव कर विरोध जताया और जल्द हमलावरों को पकड़ने की मांग की.

पढ़ें- पाली में जन्मे धड़ से जुड़े हुए जुड़वां बच्चे, जोधपुर AIIMS किया रेफर

विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाईस कर मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब परिजन और समर्थक माने. फिलहाल घायल नेमाराम मेघवाल के शिर में और हाथ में चोटे आने से पाली बांगड अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, शिवपुरा थाना पुलिस पाली अस्पताल पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.

Intro:सोजत क्षैत्र के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर हुआ हमला एक युवक हुआ गंभीर घायल पाली किया रेफर
Body:सोजत (पाली)

सोजत क्षैत्र के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर हुआ हमला एक युवक हुआ गंभीर घायल पाली किया रेफर

सौजत क्षैत्र के शिवपुरा संरपच उम्मीदवार के परिजनों पर अज्ञात लोगों ने की मारपीट हमले मे युवक हुआ गम्भीर घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरा संरपच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन मोङावस से शिवपुरा चुनाव प्रचार करने जा रहै थे बिच रास्ते में उनकी कार को रूकवाकर अज्ञात हमलावरो ने हमला कर दिया हमले मे संरपच प्रत्याक्षी ज्योति मेघवाल के परिजन घायल हो गए घायल युवक नेमाराम मेघवाल को चिकित्सको ने शिवपुरा पीएससी से गम्भीर हालात को देखते पाली रेफर किया है वही इस हमले मे एक महिला के भी चोटे आई है एकबारगी अचानक हुए हमले से संरपच प्रत्याक्षी समर्थको ने आक्रोशित होकर थाने मे पहुच गये जा आ थाने का घेराव कर विरोध जताया और जल्द हमलावरो को पकङने की मांग की पुलिस ने समझाईस कर मामले मे आरोपियो को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब परिजन व समर्थक माने फिलहाल घायल नेमाराम मेघवाल के शिर मे व हाथ मे चोटे आने से पाली बांगड अस्पताल में उपचार चल रहा है शिवपुरा थाना पुलिस पाली अस्पताल पहुँच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है


बाईट- पिङित परिजन प्रतापराम मेघवाल


मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.